मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को बिहार दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंचकर मां जानकी के दर्शन किए और मंदिर परिसर में आरती भी की। उन्होंने कहा कि माता सीता की जन्मस्थली पर आना उनके लिए आशीर्वाद समान है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं बिहार चुनाव में NDA उम्मीदवारों के समर्थन में लगातार प्रचार कर रहा हूं। आज माता जानकी के चरणों में आकर यह अनुभूति हुई कि आस्था से बड़ा कोई बल नहीं। मैंने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की भलाई के लिए माता से प्रार्थना की है।”
‘धार्मिक पर्यटन से बदलेगा लोगों का जीवन’
मोहन यादव ने इस अवसर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दल कभी देश के धार्मिक स्थलों के विकास को प्राथमिकता नहीं देते। उन्होंने कहा, “अयोध्या, काशी और उज्जैन में हमने देखा है कि कैसे धार्मिक पर्यटन केंद्रों से आम नागरिकों की जिंदगी में परिवर्तन आया है। कांग्रेस के लिए ये मुद्दे कभी मायने नहीं रखते, लेकिन भाजपा इन स्थलों को सांस्कृतिक शक्ति और रोजगार के स्रोत के रूप में देखती है।”
आज बिहार स्थित मां जानकी जी के पवित्र जन्मस्थान सीतामढ़ी में पुनौरा धाम आकर पहली बार उनके दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में यह धाम पूरी भव्यता के साथ बनेगा, जिसके माध्यम से पूरा बिहार सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। pic.twitter.com/c5RJ5kpgg9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 9, 2025
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुरी धाम के विकास के लिए नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर राशि स्वीकृत की है। “जितनी जल्दी यह परियोजना पूरी होगी, उतनी तेजी से यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा और हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा,” उन्होंने कहा।
ढाका में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो
सीता मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्वी चंपारण पहुंचे, जहां उन्होंने ढाका विधानसभा क्षेत्र में करीब 8 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया। सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। भाजपा और जदयू कार्यकर्ता “मोदी-मोहन जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए उनके साथ चल रहे थे।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस रोड शो में करीब पांच हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री यादव ने मंच से कहा, “बिहार में जनता का जोश यह बता रहा है कि एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। यह सिर्फ राजनीति नहीं, विकास और विश्वास की लड़ाई है।”
