,

CM यादव की लुलु ग्रुप के निदेशक सलीम से मुलाकात, कहा- “MP में फूड प्रोसेसिंग यूनिट और रिटेल सेंटर हो शुरू”

Author Picture
Published On: 14 July 2025

भोपाल | दुबई दौरे के दूसरे दिन CM डॉ. मोहन यादव ने लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के डायरेक्टर सलीम एम.ए. से वन-टू-वन मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, एग्री कारोबार और रिटेल सेक्टर में निवेश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने लुलु ग्रुप से कहा कि वे मध्यप्रदेश में फलों, सब्ज़ियों, मसालों और अनाज की प्रोसेसिंग के लिए एक बड़ा सेंटर शुरू करें, जिससे इन उत्पादों को दुनियाभर में सप्लाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि लुलु जैसे इंटरनेशनल ब्रांड का अनुभव और नेटवर्क इस काम में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

रिटेल स्टोर की बात

मुख्यमंत्री ने सलीम को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में लुलु के बड़े रिटेल सेंटर और हाइपरमार्केट खोलने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इंदौर-निमाड़ इलाके में ताजा फल-सब्ज़ियों के कलेक्शन और डिलीवरी के लिए खास सुविधा बनाई जा सकती है। बैठक में MPIDC और MP एग्रो के साथ मिलकर लॉजिस्टिक्स और कोल्ड स्टोरेज के कामों में लुलु ग्रुप के साथ जुड़ने पर भी बात हुई। इससे प्रदेश को रोजगार मिलेगा और एक्सपोर्ट बढ़ेगा।

लुलु ग्रुप ने दिखाई दिलचस्पी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लुलु जैसे बड़े ग्रुप अगर प्रदेश में निवेश करेंगे, तो फूड और एग्री सेक्टर को ग्लोबल मार्केट से जोड़ना आसान हो जाएगा। लुलु ग्रुप ने भी मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं और नजरिए की तारीफ की और सहयोग करने की इच्छा जताई।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp