भोपाल | दुबई दौरे के दूसरे दिन CM डॉ. मोहन यादव ने लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के डायरेक्टर सलीम एम.ए. से वन-टू-वन मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, एग्री कारोबार और रिटेल सेक्टर में निवेश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने लुलु ग्रुप से कहा कि वे मध्यप्रदेश में फलों, सब्ज़ियों, मसालों और अनाज की प्रोसेसिंग के लिए एक बड़ा सेंटर शुरू करें, जिससे इन उत्पादों को दुनियाभर में सप्लाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि लुलु जैसे इंटरनेशनल ब्रांड का अनुभव और नेटवर्क इस काम में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
रिटेल स्टोर की बात
मुख्यमंत्री ने सलीम को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में लुलु के बड़े रिटेल सेंटर और हाइपरमार्केट खोलने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इंदौर-निमाड़ इलाके में ताजा फल-सब्ज़ियों के कलेक्शन और डिलीवरी के लिए खास सुविधा बनाई जा सकती है। बैठक में MPIDC और MP एग्रो के साथ मिलकर लॉजिस्टिक्स और कोल्ड स्टोरेज के कामों में लुलु ग्रुप के साथ जुड़ने पर भी बात हुई। इससे प्रदेश को रोजगार मिलेगा और एक्सपोर्ट बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दुबई में Lulu Group International के निदेशक श्री सलीम एम.ए. से भेंट की। इस दौरान मध्यप्रदेश में “फूड एवं एग्रो-प्रोसेसिंग हब”, आधुनिक रिटेल स्टोर्स, लॉजिस्टिक्स और LuLu Fresh Produce Center की स्थापना सहित निवेश के व्यापक अवसरों पर सार्थक चर्चा… pic.twitter.com/lhBQR9zaTn
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 14, 2025
लुलु ग्रुप ने दिखाई दिलचस्पी
मुख्यमंत्री ने कहा कि लुलु जैसे बड़े ग्रुप अगर प्रदेश में निवेश करेंगे, तो फूड और एग्री सेक्टर को ग्लोबल मार्केट से जोड़ना आसान हो जाएगा। लुलु ग्रुप ने भी मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं और नजरिए की तारीफ की और सहयोग करने की इच्छा जताई।
