भोपाल | मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय की संस्थाओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रेसवार्ता में कहा कि शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई की जा रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
महाविद्यालय का जिक्र
नायक ने विशेष रूप से आरिफ मसूद से जुड़े महाविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय इस कॉलेज को नियमों में ढील देकर मान्यता दी गई थी, ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा मिल सके। यहां 300 से अधिक छात्र निशुल्क पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही दस्तावेजों में हेरफेर कर संस्था को बंद करा दिया। उनका आरोप है कि सिर्फ अल्पसंख्यक होने के कारण ही मसूद और उनकी संस्था को निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा कि जब भाजपा आरिफ मसूद को जनता की अदालत में नहीं हरा सकी, तो राजनीतिक और सामाजिक हथकंडों का सहारा लेकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया।
गिनवाएं उदाहरण
कांग्रेस ने अन्य उदाहरण भी गिनाए। दमोह का मिशन अस्पताल, जिसने कोरोना काल में हजारों गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज किया था, उसे भी मनगढ़ंत आरोप लगाकर बंद कर दिया गया। इसी तरह गंगा-जमुना संस्थान से जुड़े जलील बडडे परिवार पर झूठे केस दर्ज कर उनके स्कूल और व्यापार को खत्म कर दिया गया। वहीं, जबलपुर के वरिष्ठ व्यापारी रज्ज़ाक खान को तीन साल से बिना अपराध साबित हुए जेल में रखा गया है। जैसे ही उन्हें जमानत मिलती है, नए मुकदमे गढ़ दिए जाते हैं ताकि वे जेल से बाहर न आ सकें।
नायक ने कहा कि भाजपा सरकार का यह रवैया अल्पसंख्यकों को डराने और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही बर्ताव को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
देगी जवाब
कांग्रेस ने साफ किया कि वह आरिफ मसूद सहित सभी निर्दोष संस्थाओं और व्यक्तियों के साथ खड़ी है। पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा की इस विभाजनकारी राजनीति को जनता कतई माफ नहीं करेगी। उनका दावा है कि समय आने पर जनता भाजपा को लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ किए गए इन कदमों का जवाब देगी।
