मध्य प्रदेश में होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। गुरुवार को चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया और कई अहम मुद्दे उठाए। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग प्रभारी जेपी धनोपिया, मतदाता पुनरीक्षण प्रभारी ललित सेन, सह-प्रभारी आरिफा खान और निर्मला एंथोनी मौजूद रहीं।
आयोग ने दी जानकारी
बैठक में निर्वाचन आयोग की ओर से SIR कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और बूथ लेवल एजेंट (BLA) की जिम्मेदारियों, प्रशिक्षण और समय-सीमा को लेकर चर्चा हुई। आयोग ने साफ किया कि सभी राजनीतिक दलों के BLA को आयोग खुद ट्रेनिंग देगा, ताकि मतदाता सूची की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रह सके।
कांग्रेस का जोर
कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने बताया कि पार्टी इस पूरे पुनरीक्षण अभियान में पूरी ताकत से जुटेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी जैसे मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं। हमारा मकसद है कि कोई भी सही मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। इसके लिए जल्द ही हम हर बूथ पर अपने BLA की नियुक्ति करेंगे और मतदाता सूची का एक-एक नाम खंगालेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि किसी का नाम गलत तरीके से न काटा जाए और कोई फर्जी नाम जोड़ा भी न जाए। डॉ. कामले ने चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने की कोशिश हुई, तो कांग्रेस सख्त विरोध करेगी।
पारदर्शिता पर नजर
कांग्रेस का मानना है कि मतदाता सूची ही लोकतंत्र की बुनियाद है। अगर इसमें गड़बड़ी होती है तो चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। इसी वजह से पार्टी ने तय किया है कि SIR कार्यक्रम के दौरान आयोग की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखना बेहद जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस हर कदम पर सक्रिय रहेगी।
