, ,

पचमढ़ी में कांग्रेस का संगठन सृजन प्रशिक्षण; जीतू पटवारी बोले- “जनता का विश्वास ही पार्टी की असली ताकत”

Author Picture
Published On: 10 November 2025

सतपुड़ा की वादियों में चल रहे कांग्रेस के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन आज का सत्र देशभक्ति की भावना से सराबोर माहौल में शुरू हुआ। “वंदे मातरम्” गीतों की गूंज और झंडा वंदन के बाद पूरे परिसर में एकता और उत्साह का माहौल नजर आया। कार्यक्रम के पहले सत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय सिंगला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन सिर्फ एक राजनीतिक ढांचा नहीं, बल्कि यह देश के हर कोने में पार्टी की विचारधारा का जीवंत प्रतीक है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर व्यक्ति को अपनी भूमिका पहचाननी होगी। जब तक संगठन की जड़ें मजबूत नहीं होंगी, तब तक कोई भी आंदोलन टिक नहीं सकता। मीनाक्षी नटराजन ने सामाजिक समन्वय पर जोर दिया। इसके बाद, एआईसीसी सीडब्ल्यूसी सदस्य और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने संगठन और सामाजिक संस्थाओं के बीच तालमेल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तभी मजबूत होगी जब वह समाज के हर वर्ग से संवाद कायम रखेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सामाजिक संगठनों, महिला समूहों, युवाओं और किसानों के साथ लगातार संवाद बनाए रखें।

जीतू पटवारी ने दी दिशामुख्य सत्र में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन की मजबूती और भविष्य की कार्ययोजना परसे च विस्तार र्चा की। उन्होंने साफ कहा कि संगठन की नींव सकारात्मक सोच और टीमवर्क से ही मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों के अधिकारों की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। आप पूरी ईमानदारी से काम करें, मैं तन-मन से आपके साथ खड़ा हूं। अगर किसी को कठिनाई आती है, तो उसका समाधान मेरी प्राथमिकता है।

ग्राम स्तर तक संगठन का विस्तार होगा

शिविर में जिला अध्यक्षों को संगठन की नई संरचना, जनसंपर्क के आधुनिक प्रारूप और परफॉर्मेंस बेस कार्ययोजना पर प्रशिक्षण दिया गया। पटवारी ने बताया कि जल्द ही संगठन को ब्लॉक, पंचायत और ग्राम स्तर तक विस्तार देने का रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी और माइनॉरिटी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि हर वर्ग की आवाज कांग्रेस के मंच से उठ सके।

भाजपा पर तीखा हमला

पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर आज चुनाव हो जाए, तो भाजपा साफ हार जाएगी। जनता अब उनसे पूरी तरह ऊब चुकी है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को गांव-गांव तक लेकर जाएं, क्योंकि “जनता का विश्वास ही कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत है।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp