, ,

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप, बोले- “MP सरकार ने राज्य को बना दिया कर्ज, भ्रष्टाचार और अपराध की राजधानी”

Author Picture
Published On: 25 August 2025

भोपाल | मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश कर्ज, भ्रष्टाचार और अपराध के दलदल में फंस चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियाँ पूरी तरह से जनता के हितों के विपरीत हैं और विकास के नाम पर केवल इवेंट मैनेजमेंट व प्रचार तंत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है।

पटवारी ने कहा कि जनसंख्या अनुपात के आधार पर मध्यप्रदेश देश का सबसे ज्यादा कर्जदार राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री जनता के नाम पर कर्ज लेते हैं और उसका उपयोग विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने, मंत्रियों के आवासों के सौंदर्यीकरण, महंगी गाड़ियों की खरीदी, विज्ञापनों और आयोजनों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करने में किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार का आलम

उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सरकार का हर विभाग और हर योजना कमीशनखोरी के बिना आगे नहीं बढ़ती। किसानों को कर्जमुक्ति और समय पर खाद उपलब्ध कराने के वादे भी अधूरे रह गए।

कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 21 बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और अपहरण के मामलों में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में शीर्ष पर है। इसके बावजूद सरकार चुप्पी साधे हुए है। मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कभी सड़क किनारे खाना खाते, कभी तलवार घुमाते और कभी सब्जी खरीदते वीडियो बनवाकर मुख्यमंत्री केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं।

नशामुक्ति अभियान की घोषणा पर सवाल

पटवारी ने हाल ही में एक आईटी पार्क को मात्र 10 लाख रुपये वार्षिक किराए पर दिए जाने के निर्णय को भी घोटाले की श्रेणी में बताया। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को लगभग 1.75 करोड़ रुपये मासिक की आय हो सकती थी, लेकिन इसे कौड़ियों के भाव में छोड़ दिया गया।

नशामुक्ति अभियान की घोषणा पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए। उनका कहना था कि जिन दिनों अभियान की घोषणा की गई, उन्हीं दिनों प्रदेश में नशे का कारोबार सबसे अधिक बढ़ा। आज मध्यप्रदेश ड्रग्स का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है और महिलाएं भी शराबखोरी के मामले में सबसे आगे हैं।

जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष

पटवारी ने कहा कि कुपोषण और गरीबी में भी मध्यप्रदेश देश के शीर्ष पर है, लाखों बच्चे और महिलाएं आज भी कुपोषण से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार केवल इवेंट करने में व्यस्त है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस इस विफल और गैर-जिम्मेदार सरकार की पोल खोलने का काम सड़क से लेकर सदन तक जारी रखेगी और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp