, ,

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, “वोट चोर गद्दी छोड़” नारे से गूंजी सड़कें; पैदल मार्च का आयोजन

Author Picture
Published On: 28 August 2025

भोपाल | जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (शहर) ने आज जवाहर भवन, रोशनपुरा चौराहा पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन मुख्य रूप से इंजीनियर प्रवीण सक्सेना को जिला कांग्रेस अध्यक्ष, भोपाल (शहर) निर्वाचित होने पर आभार एवं सम्मान प्रकट करने के लिए रखा गया था। कार्यक्रम के साथ ही कांग्रेस ने वोटर अधिकार सत्याग्रह सभा और “वोट चोर गद्दी छोड़” पैदल मार्च का भी आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं में उत्साह

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना का जोरदार स्वागत किया। मंच पर उनका सम्मान करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में भोपाल शहर कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ जनता के बीच काम करेगी। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पूरे जोश के साथ पार्टी के नारे लगाए।

गूंजी भोपाल की सड़कों

कार्यक्रम के बाद निकाले गए पैदल मार्च ने शहर का माहौल बदल दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर “वोट चोर गद्दी छोड़” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे लगाए। यह मार्च जवाहर भवन से शुरू होकर रोशनपुरा चौराहे तक निकाला गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

इस आयोजन में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, सह प्रभारी संजय दत्त और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र पर हो रहे हमले और वोट चोरी की साजिशों को कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएं और जनता की आवाज को सड़कों से विधानसभा तक पहुंचाएं।

लोकतंत्र बचाने का संकल्प

सभा में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे वोटरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष को तेज करेंगे। नेताओं ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र की आत्मा पर सबसे बड़ा प्रहार है और कांग्रेस इस लड़ाई को जनता के सहयोग से निर्णायक मुकाम तक पहुंचाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp