, , ,

स्नैचिंग पर शिकंजा: MP पुलिस का एक्शन मोड, चेन-मोबाइल लुटेरे धराए

Author Picture
Published On: 5 November 2025

MP में कानून व्यवस्था सख्त करने और आम लोगों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। प्रदेश के कई जिलों में चेन और मोबाइल स्नैचिंग पर अंकुश लगाने के लिए की गई कार्रवाई में पुलिस ने कई शातिर बदमाशों को पकड़ा है।

इंदौर में दो चैन स्नैचर गिरफ्तार

इदौर की कनाडिया पुलिस ने दो ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो खुद को छात्र बताकर सुनसान इलाकों में अकेली महिलाओं से चेन झपटते थे। पुलिस ने इनके पास से करीब ₹5 लाख की सोने की चेन और आभूषण जब्त किए हैं। कार्रवाई थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव के नेतृत्व में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से तीन थानों की वारदातें सुलझाई गई हैं।

नीमच में चेन स्नैचर और सुनार गिरफ्तार

नीमच पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी जयेश उर्फ जीतू मालवीय और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार राजेश सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल पल्सर बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई को महिलाओं से जुड़े अपराधों पर बड़ा कदम माना जा रहा है।

गुना में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश

गुना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार कर 20 से ज्यादा वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके पास से छीने गए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की है। तकनीकी विश्लेषण और सक्रिय गश्त के जरिए पुलिस ने इस पुराने गैंग को धर दबोचा।

कटनी में झपटमार गिरफ्तार

कटनी जिले के बरही थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ₹50,000 कीमत के पाँच सोने के लॉकेट बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में हुई, जिसमें एएसआई दिनेश गौतम और एएसआई राजेश कोरी का अहम योगदान रहा।

सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: डीजीपी

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर सघन सर्चिंग, पेट्रोलिंग और तकनीकी निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। एमपी पुलिस का मानना है कि जनता के सहयोग से ही अपराध मुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp