भोपाल के कोलार इलाके में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 194 करोड़ रुपए के तीन बड़े कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें कोलार और बैरागढ़ में 155 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवेज सिस्टम, कटारा-बर्रई में 29 करोड़ से तैयार सांदीपनि स्कूल और बंजारी में 10 करोड़ रुपए से बने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम शामिल रहे। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, राव उदयप्रताप सिंह, रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
राहुल और दिग्विजय पर हमला
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करती है, तो राहुल गांधी सबूत मांगते हैं और दिग्विजय सिंह अलग तरह से बयान देते हैं। CM ने तंज कसते हुए कहा कि रस्सी जल गई पर बट नहीं गया… कांग्रेस कब सुधरेगी, पता नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि नक्सलियों के खिलाफ सेना कार्रवाई करती है, लेकिन कांग्रेस नेता उनके लिए आंसू बहाते हैं। CM ने कहा कि देश के हित में काम करने की जगह कांग्रेस हमेशा उल्टी दिशा में चली जाती है।
फैसले को बताया ऐतिहासिक
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत पहले ही धारा 370 के खतरों को समझ लिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए खून-खराबे की जिम्मेदारी कांग्रेस की नीतियों पर है। CM ने कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 खत्म कर देश को एक किया। कोलार में बने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की तारीफ करते हुए CM ने कहा कि यह स्टेडियम कांग्रेस को याद दिलाएगा कि देशहित में फैसले कैसे लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं को खेल के लिए बड़ी सुविधा देगा और यही विकास का रास्ता है।
आज भोपाल को अमृत 2.0 परियोजना के तहत ₹155 करोड़ की लागत के सीवेज निर्माण कार्यों, ₹29 करोड़ की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय और ₹10 करोड़ की लागत से निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की सौगात दी।
आने वाले समय में भोपाल का सीवेज नेटवर्क 60% तक बढ़ जाएगा। pic.twitter.com/kTSt1IpbwL
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 25, 2025
मछली-मगर सब बराबर
विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कटारा-बर्रई में दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बनाने की घोषणा की। साथ ही कोलार में 16 एकड़ जमीन पर रामलीला मैदान बनाने की अनुमति भी दी। कजलीखेड़ा में थाना खोले जाने की मांग पर CM ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी कि मछली हो या मगर, सब बराबर हैं। अपने स्वागत भाषण में विधायक शर्मा ने कहा कि कोलार कभी बेहद पिछड़ा हुआ क्षेत्र था, न सड़कों की सुविधा थी और न दफ्तर। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि 18 तरह के खेलों के लिए नया स्टेडियम युवाओं को बड़ा मौका देगा। साथ ही कई सड़कों, ब्रिज और नए विकास कार्यों का जिक्र भी किया।
सीवेज सिस्टम की योजना
अमृत 2.0 के तहत 155 करोड़ रुपए की लागत से कोलार और बैरागढ़ के कई वार्डों में सीवेज लाइन बिछाई जाएगी। यह काम नवंबर 2028 तक पूरा होगा इसमें लाऊखेड़ी में एक एसटीपी, जबकि गुफा मंदिर, भैरवपुर, दीपड़ी और बर्रई में पंपिंग स्टेशन बनेंगे। कुल 20 हजार घर इससे जुड़ेंगे और करीब डेढ़ लाख लोगों को फायदा मिलेगा।
इन्हें मिलेगा सीधा लाभ
बैरागढ़ फाटक रोड, गुरुद्वारा, लेक सिटी, कुम्हार मोहल्ला, शांतिनगर, इंदिरा नगर, राजीव नगर, लालघाटी, सिंधू मार्केट, स्टेशन रोड, सैनिक कॉलोनी और आसपास की कई कॉलोनियों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा। कोलार रोड पर दामखेड़ा, बैरागढ़ चिचली, सिंगापुर सिटी, जेके टाउन, कटारा, बर्रई, चिनार, सिग्नेचर सिटी, 11 मील और कई अन्य इलाके भी शामिल हैं।CM के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने कोलार क्षेत्र में कई कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर लिया। एक दिन पहले कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह ने सीएम को स्मार्ट मीटर और अन्य मुद्दों पर ज्ञापन देने की बात कही थी। इसी के बाद पुलिस सुबह उनके घर पहुंची और उन्हें नजरबंद कर दिया। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए नाराजगी भी जताई।
