MP कांग्रेस ने एक बार फिर शिवराज सरकार के बाद सत्ता में आई मोहन यादव सरकार पर तीखा हमला बोला है। इंदौर हादसे और हाल ही में सामने आई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खामियों को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर जारी बयान में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “ये हादसे नहीं हैं, बल्कि सरकार की लापरवाही, चूक और भ्रष्टाचार की वारदातें हैं।” कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में मरीज अस्पतालों में चूहों से कट रहे हैं, सड़कों पर लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं और सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है।
“सबसे बेशर्म मुख्यमंत्री” का आरोप
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर तीखा शब्द प्रहार करते हुए कहा कि “प्रदेश ने आप जैसा बेशर्म मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा।” विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोहन यादव कैमरे के सामने तो मुस्कुराते हैं, लेकिन जिम्मेदारी लेने से हमेशा पीछे हट जाते हैं। कांग्रेस का कहना है कि जनता लगातार परेशान है और सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बन चुकी है।
इंदौर हादसे पर घिरी सरकार
इंदौर में हाल ही में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर विपक्ष खासा आक्रामक है। कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार का सिस्टम सतर्क होता और भ्रष्टाचार न होता तो इस तरह की घटनाएं टाली जा सकती थीं। पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो विपक्ष का आरोप है कि उन्होंने इसे सुनना ही जरूरी नहीं समझा।
“सरकारी हत्या” को बाबा के माथे मढ़ने का पाप मत कीजिए!
मोहन यादव, ये हादसे नहीं हैं ये आपकी लापरवाही, चूक, बेशर्मी और खुलेआम भ्रष्टाचार की सीधी-सीधी वारदातें हैं।
आप जैसा बेशर्म मुख्यमंत्री इस प्रदेश ने पहले कभी नहीं देखा!
मरीज चूहों से कट रहे हैं, लोग अस्पतालों और सड़कों पर मर… pic.twitter.com/lfncVkNQOw— MP Congress (@INCMP) September 16, 2025
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की संवेदनाएं अब मर चुकी हैं। विपक्ष ने कहा कि चाहे अस्पतालों की लापरवाही हो, स्वास्थ्य सेवाओं में गड़बड़ी हो या सड़कों पर लोगों की मौत हर जगह सरकार की चूक साफ दिख रही है। इसके बावजूद, मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लेने के बजाय मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
