भोपाल | राजधानी भोपाल में चल रहे हाई प्रोफाइल ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पकड़े गए मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली के खुलासों के बाद उसके करीबी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और अंश चावला को हिरासत में लिया गया है। जग्गा को भोपाल एयरपोर्ट के बाहर पकड़ा गया, जबकि अंश को उसके चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जग्गा यासीन के ड्रग्स रैकेट में साझेदार था और हर डिलीवरी पर उसे 30 प्रतिशत हिस्सा मिलता था। जग्गा न सिर्फ मादक पदार्थों की सप्लाई से जुड़ा था बल्कि सोशल मीडिया पर “जस्टिस फॉर यासीन” नाम से अभियान भी चला रहा था, जिससे जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
मिली वीडियो और फोटो
यासीन के मोबाइल से मिली चैट और लैपटॉप से जब्त अश्लील कंटेंट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि यह नेटवर्क सिर्फ ड्रग्स तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें मानसिक शोषण और ब्लैकमेलिंग जैसी आपराधिक गतिविधियां भी शामिल हो सकती हैं। क्राइम ब्रांच यासीन को उसके बुधवारा स्थित घर लेकर पहुंची, जहां से कई डिजिटल डिवाइस जब्त की गई हैं। इन डिवाइसों में ड्रग्स से जुड़ी बातचीत के साथ-साथ कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी पाए गए हैं।
अंश चावला का पारिवारिक बैकग्राउंड भी चौंकाने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी यासीन के साथ हुई चैट के आधार पर की गई है। उसके पिता मूलचंद चावला भोपाल में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि अंश की भूमिका अभी शुरुआती जांच में सामने आई है, लेकिन यह कड़ी आगे और खुल सकती है।
बड़े नाम आ सकते हैं सामने
इस पूरे मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और मोहित बघेल नामक एक अन्य संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है। वहीं, यासीन के खिलाफ अब पहला पीड़ित युवक सामने आया है जिसने बंधक बनाकर मारपीट और धमकाने का केस दर्ज कराया है। राजस्थान से भी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिससे ड्रग नेटवर्क के और सिरों तक पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
