भोपाल | अंग्रेज़ी शिक्षा को लेकर MP सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अंग्रेज़ी पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि भाषा की गुणवत्ता में सुधार हो और छात्र वैश्विक स्तर की शिक्षा में दक्ष हो सकें। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए इंग्लिश लर्निंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ELTI) को सशक्त प्रशिक्षण केंद्र के रूप में सक्रिय किया है।
ELTI, भोपाल में संचालित एक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान है, जो प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तक अंग्रेज़ी विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करता है। यह संस्थान न सिर्फ शिक्षकों को पढ़ाने के नए तरीकों से लैस कर रहा है, बल्कि अंग्रेज़ी भाषा से जुड़ी अकादमिक गुणवत्ता को भी लगातार सुधार रहा है। इसके लिए ELTI ने हैदराबाद स्थित इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (EFLU) से सहयोग प्राप्त किया है, जिससे प्रशिक्षण का स्तर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुनिश्चित हो रहा है।
आधुनिक शिक्षा पद्धतियों से जोड़ा जा रहा
राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने ELTI के सहयोग से प्रशिक्षण सत्रों का एक वार्षिक कैलेंडर तैयार किया है, जिसके तहत चयनित शिक्षकों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। ELTI न केवल शिक्षण विधियों पर ध्यान दे रहा है, बल्कि मूल्यांकन प्रणाली, प्रश्न-पत्र निर्माण, और अनुवाद कार्य में भी शिक्षकों को दक्ष बना रहा है। साथ ही, यह संस्थान विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े डिप्लोमा कोर्सेस के लिए भी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में सहायता कर रहा है।
विशेष ध्यान ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों पर दिया जा रहा है, ताकि शिक्षा का स्तर समग्र रूप से ऊँचा उठाया जा सके। ELTI समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन भी करता है, ताकि बदलावों को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।
10 लाख से अधिक छात्र जुड़े
प्रदेश में अंग्रेज़ी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए ELTI द्वारा इंग्लिश ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों ने संकुल, विकासखंड और जिला स्तर पर भाग लिया। वर्ष 2024 में आयोजित इस ओलंपियाड में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जो इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है।
संस्थान ने इस ओलंपियाड के लिए प्रश्न बैंक और प्रश्न-पत्रों का निर्माण किया था। साथ ही, आवश्यकता आधारित शिक्षण मेन्युअल भी तैयार किया गया, जिससे शिक्षकों को बच्चों की समझ के अनुसार पढ़ाने में सहायता मिल रही है। ELTI ने कक्षा 1 से 8 तक की राज्य पाठ्यपुस्तकों और कक्षा 9 से 12 तक की एनसीईआरटी पुस्तकों के निर्माण में भी समन्वय का कार्य किया है।
