भोपाल | राजधानी भोपाल गणेशोत्सव की रौनक में रंगने के लिए तैयार है। इस बार राजधानी में करीब चार हजार स्थानों पर गणपति स्थापना होगी। इनमें लगभग ढाई सौ भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। घरों में भी श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ प्रथम पूज्य की प्रतिमा स्थापित करेंगे। बुधवार को ढोल-ढमाकों, बैंड-बाजों और जयकारों के बीच गणपति बप्पा को भक्त घरों और पंडालों तक लेकर जाएंगे।
सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
बड़े-बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत नजर रखी जा सके। वहीं नगर निगम ने हर झांकी से प्रतिदिन निर्माल्य (पूजन सामग्री) इकट्ठा करने की तैयारी की है। इसके लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिससे पूजा सामग्री नालों और सड़कों पर न फैले।
बाजारों में बढ़ी रौनक
गणेशोत्सव से एक दिन पहले मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में 200 से अधिक बाजार सजाए गए। न्यू मार्केट, चौक, जुमेराती, करोंद, कोलार रोड, जवाहर चौक और रोशनपुरा जैसे इलाकों में गणेश प्रतिमाओं की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। इस बार बाजार में अयोध्या के रामदरबार स्वरूप में बने गणपति और श्रीराम के आसन रूप वाली मूर्तियां विशेष रूप से भक्तों को आकर्षित कर रही हैं।
मूर्तियों के साथ ही लड्डू, हार-फूल, फल और नारियल की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। भक्त घर ले जाने के लिए मोदक खरीदने में भी खासा उत्साह दिखा रहे हैं।
मोदक की नई वैरायटी
गणपति उत्सव का जिक्र हो और मोदक का नाम न आए, ऐसा संभव ही नहीं। इस साल मिठाई कारोबारियों ने मोदक की कई नई वैरायटियां बाजार में उतारी हैं। न्यू मार्केट के व्यापारी संजीव अग्रवाल के अनुसार कोकोनट, चॉकलेट और केसर मोदक इस बार सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इनकी कीमतें 550 रुपये से लेकर 800 रुपये किलो तक हैं।
351 किलो लड्डू का भोग
राजधानी की सबसे बड़ी झांकी माने जाने वाले पीपल चौक पंडाल में इस बार 351 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा। मिठाई कारोबारी मोहन शर्मा का कहना है कि शहर के बड़े पंडालों में रोजाना औसतन 10 किलो लड्डू चढ़ते हैं। वहीं करीब 1500 छोटी झांकियों में प्रतिदिन 1 किलो के हिसाब से दो क्विंटल से अधिक लड्डू का भोग लगाया जाएगा।
कुल मिलाकर भोपाल इस बार गणपति महोत्सव को और भी भव्य और यादगार बनाने की तैयारी कर चुका है। सुरक्षा, स्वच्छता और सांस्कृतिक आकर्षण के साथ राजधानी अगले 10 दिनों तक भक्ति और उत्साह में डूबेगी।
