,

साँची विश्वविद्यालय में प्रवेश का सुनहरा अवसर! 27 जुलाई को होगी परीक्षा, 24 जुलाई तक करें आवेदन

Author Picture
Published On: 10 July 2025

रायसेन | साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अब छात्र-छात्राएं 24 जुलाई 2025 तक विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह विश्वविद्यालय न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना चुका है।

साँची विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन, वैदिक परंपरा, भारतीय दर्शन, योग, भारतीय चित्रकला, संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी और चीनी भाषा जैसे विशिष्ट विषयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाती है। इन विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है।

27 जुलाई को होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए है जो सीयूईटी (CUET) या पहले चरण की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 29 जुलाई से 5 अगस्त 2025 के बीच विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।

भेजें ईमेल

ऑनलाइन आवेदन के लिए साँची विश्वविद्यालय का समर्थ पोर्टल https://sanchiunivadm.samarth.edu.in पर फॉर्म भरे जा सकते हैं। वहीं, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इच्छुक छात्र फोन नंबर 7587579500 पर संपर्क कर सकते हैं या admission@subis.edu.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp