,

भोपाल में गणेश चतुर्थी पर अवकाश, नवरात्रि में स्वदेशी सामान को बढ़ावा; बोले- CM यादव

Author Picture
Published On: 27 August 2025

भोपाल | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर्व पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही राज्य शासन की अवकाश व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश भी दिए।

संभावनाओं पर फोकस

मुख्यमंत्री ने धार्मिक पर्वों में स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गणेश और नवरात्रि की पूजा में मिट्टी और लुगदी की मूर्तियों को प्राथमिकता दी जाए तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस को हतोत्साहित किया जाए। पूजा-पाठ में देशी वस्त्र और सजावट की सामग्री के उपयोग से छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को मजबूती मिलेगी।

डॉ. यादव ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2027 को लेकर भी बड़ा एलान किया। उन्होंने बताया कि अब अध्यक्ष पद का चुनाव सीधे मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कटनी में हुए माइनिंग कॉन्क्लेव की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें 56,414 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले। इस आयोजन में क्रिटिकल मिनरल और रेयर अर्थ एलिमेंट्स की संभावनाओं पर फोकस किया गया।

कॉरिडोर बनाने की योजना

उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रदेश को मिली 73,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उल्लेख भी किया। इसमें भोपाल-इंदौर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, जबलपुर-भोपाल हाईवे और कई अन्य मार्ग शामिल हैं। साथ ही, बांधवगढ़, कान्हा, पेंच और पन्ना को जोड़ने के लिए टाइगर कॉरिडोर बनाने की योजना भी सामने रखी।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में श्योपुर और सिंगरौली के नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण हुआ है। इसके साथ ही कटनी, धार, बैतूल और पन्ना में भी पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। इससे प्रदेश में एमबीबीएस और पीजी सीटों की संख्या में वृद्धि होगी।

रोजगार के अवसर

डॉ. यादव ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए 27 अगस्त को उज्जैन में ग्लोबल स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव और 29-30 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित होंगे। उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश के 300 से अधिक आध्यात्मिक गुरु और कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां शामिल होंगी, जबकि ग्वालियर का कॉन्क्लेव पर्यटन निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp