इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सतना ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धवारी में एक विशेष स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया। इस कैम्प में 70 साल से अधिक उम्र के डॉक्टरों और उनके परिवारों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए। इस दौरान कुल 14 से ज्यादा डॉक्टरों और उनके परिजनों ने योजना का लाभ लिया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनी शुक्ला, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, सचिव डॉ. आलोक खन्ना, कोषाध्यक्ष डॉ. ललित गुप्ता और संयोजक डॉ. सलिल गुप्ता की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. नरेंद्र शर्मा का आयुष्मान कार्ड बनाकर की गई।
विभाग ने दी जानकारी
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनी शुक्ला ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा देना है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से जोड़ना एक सराहनीय कदम है।
कैम्प लगाने की जानकारी
आईएमए सचिव डॉ. आलोक खन्ना ने कहा कि सभी वरिष्ठ डॉक्टर और उनके परिवार इस योजना का लाभ लें। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकता है।
डॉ. खन्ना ने आगे कहा कि आईएमए सतना भविष्य में भी इसी तरह के और कैम्प आयोजित करेगा, ताकि शहर के लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी और सुविधा दोनों मिलें।
लोगों ने की पहल की सराहना
शहरवासियों ने आईएमए सतना की इस पहल की सराहना की है। लोगों का कहना है कि यह आयोजन न सिर्फ वरिष्ठ डॉक्टरों के लिए उपयोगी रहा बल्कि आम नागरिकों के लिए भी प्रेरणादायक है।
आईएमए ने कहा है कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।