, ,

MP कांग्रेस अध्यक्ष पर बढ़ते हमले, डीजीपी को सौंपा ज्ञापन; सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Author Picture
Published On: 1 September 2025

भोपाल | MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा प्रायोजित असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार जानलेवा हमले किए जा रहे हैं, जिससे यह साफ है कि विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

रतलाम रैली में हुआ था हमला

कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाया कि 31 अगस्त को रतलाम में आयोजित “वोट चोर – गद्दी छोड़” रैली के दौरान भाजपा समर्थकों द्वारा पत्थरबाज़ी की गई। यह पत्थरबाज़ी सामान्य घटना नहीं थी बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाकर की गई सुनियोजित हिंसा थी। नेताओं ने कहा कि इस हमले ने साफ कर दिया है कि सत्ता पक्ष लोकतांत्रिक विरोध की आवाज़ से भयभीत होकर हिंसक रास्ता अपना रहा है।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस का कहना है कि बीते कुछ महीनों से पटवारी पर बार-बार जानलेवा हमले हो रहे हैं और यह किसी व्यक्तिगत विवाद का परिणाम नहीं बल्कि सुनियोजित राजनीतिक साज़िश है। पार्टी ने कहा कि विपक्ष के शीर्ष नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा न देना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है और इससे प्रदेश की राजनीति में असुरक्षा का माहौल पनप रहा है।

सुरक्षा की मांग

वरिष्ठ नेता एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि यदि जीतू पटवारी की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से उच्च स्तर पर नहीं बढ़ाया गया तो इसका दायित्व प्रदेश सरकार और प्रशासन का होगा। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि पार्टी इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस नेताओं की एकजुटता

ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संजीव सवसेना, चुनाव कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे। प्रवक्ता मंडल से भूपेंद्र गुप्ता, शहरयार खान, प्रवीण धौलपुरे, कुंदन पंजाबी, राहुल राज और अभिनव बरोलिया भी शामिल रहे। इसके अलावा युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह कंसाना और वरिष्ठ नेता आसिफ जकी व गुड्डू चौहान भी उपस्थित रहे।

आवाज दबाने की कोशिश

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमलों की यह श्रृंखला लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों का खुला उल्लंघन है। विपक्ष की भूमिका सत्ता पक्ष को आईना दिखाने की होती है, लेकिन जब विपक्ष के नेता ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो जनता की आवाज़ कौन उठाएगा। नेताओं ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से बहस और विचारों का सामना करने की बजाय हिंसा का रास्ता अपना रही है।

प्रशासन को चेतावनी

कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो उसके गंभीर परिणाम सरकार और प्रशासन दोनों को भुगतने होंगे। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि जीतू पटवारी की सुरक्षा में ढिलाई प्रदेश की राजनीति को अस्थिर कर सकती है और लोकतंत्र के लिए खतरा साबित होगी।

पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस नेताओं में गहरी चिंता पैदा कर दी है। पार्टी ने दो टूक कहा कि विपक्षी नेताओं को सुरक्षा देना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है। यदि सत्ता पक्ष विपक्ष को हिंसा के माध्यम से दबाने की कोशिश करेगा तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक संकेत होगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp