सीहोर | मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर जिले को एक नए औद्योगिक युग की सौगात देने जा रहे हैं। शनिवार को वे बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में चार बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। इन इकाइयों में कुल मिलाकर लगभग 1406 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जो जिले को आर्थिक मजबूती देने के साथ-साथ 850 से अधिक युवाओं को रोजगार भी देगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री 6 अन्य औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी सौपेंगे, जिनके माध्यम से जिले में 33.85 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश और 311 नए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और स्थानीय उद्योगपतियों में उत्साह का माहौल है।
इकाइयों का भूमि पूजन
- वान्यावेदा ग्रीन्स (झिलेला, सीहोर): 115 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली इस खाद्य प्रसंस्करण इकाई से 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि. (बड़ियाखेड़ी फेस-2): 400 करोड़ के निवेश से बनने वाली यह इकाई देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माण इकाई होगी, जो 350 लोगों को रोजगार देगी।
- सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. (जहांगीरपुरा): 888 करोड़ रुपये के निवेश से यह परियोजना एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई के रूप में विकसित होगी। इससे 394 लोगों को नौकरी मिलेगी।
- श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज (बड़ियाखेड़ी): 3 करोड़ रुपये के निवेश वाली इस छोटी लेकिन प्रभावी इकाई से 10 लोगों को काम मिलेगा।
विकास पथ पर मध्यप्रदेश की तेज है रफ्तार
सौगातें मिल रहीं लगातारमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन एवं 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र का वितरण
🗓️ 2 अगस्त, 2025
📍 सीहोर@CMMadhyaPradesh@minmpmsme
@Industryminist1 #CMMadhyaPradesh #Sehore pic.twitter.com/0WSxpWZB4e— JD Jansampark Bhopal (@jdjsbhopal) August 1, 2025
किसे मिलेंगे आशय पत्र?
मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिन 6 इकाइयों को आशय पत्र सौपेंगे, उनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं।
