, ,

‘मन की बात’ से मिली प्रेरणा, भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा ने लिया देश सेवा का संकल्प

Author Picture
Published On: 31 August 2025

भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का असर देशभर में देखने को मिलता है। रविवार को छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 168, ग्राम पंचायत सटोटी में भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम सुना। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा और आपदाओं के समय समाज के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।

PM मोदी का संदेश

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में देशभर में आई बाढ़ और भारी बारिश से हुई तबाही का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द पूरा देश महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों में जुटे सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के योगदान की सराहना की। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं का मुकाबला करने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।

प्रधानमंत्री ने देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपदा के समय हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करनी होगी।

लखन कुमार वर्मा का संकल्प

भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को बेहद प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि “मन की बात ने हमें यह संदेश दिया है कि देश का विकास तभी संभव है, जब हम सब मिलकर कार्य करें। प्राकृतिक आपदाओं से निपटना केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” वर्मा ने संकल्प लिया कि वे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम जनता को भी इसी भावना से प्रेरित करेंगे ताकि चौरई विधानसभा क्षेत्र विकास की नई दिशा में आगे बढ़ सके।

कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में लखन कुमार वर्मा के साथ मनीष पटेल रमता वर्मा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, बलवान विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह महदोले, रघुराज रघुवंशी, शेषराम विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा और गुड्डा डेहरिया सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp