खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ के जामली गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के अर्दला डैम में पलटने से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार को इस हृदयविदारक घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे।
पटवारी ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इन मासूम बच्चों की हंसी और खुशियों से भरी जिंदगी एक पल में खत्म हो जाना बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि इस दर्द को कोई शब्द कम नहीं कर सकता। हम सबकी संवेदनाएं इन परिवारों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें।
सहायता की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हादसे को लेकर राज्य सरकार से तत्काल राहत और सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाए और घायल बच्चों को नि:शुल्क व बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। पटवारी ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल है। धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर अब और लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा के ग्राम राजगढ़ क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 11 मासूम बच्चों का निधन अत्यंत हृदयविदारक है।
आज ग्राम राजगढ़ पहुंचकर दिवंगत बच्चों के परिजनों से भेंट उन्हें ढांढस बंधाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोक संतप्त… pic.twitter.com/xfkDql2huC
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 3, 2025
उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि इस कठिन समय में हर पीड़ित परिवार तक मदद पहुंचाई जाए। कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग करेगी।
ज्ञापन देने की तैयारी
पटवारी ने कहा, “भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। विसर्जन जैसे आयोजनों में भीड़ नियंत्रण, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार लोगों की संख्या और सुरक्षा उपकरणों का ध्यान रखना जरूरी है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस हादसे से सबक लेगी और आगे के लिए ठोस सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार करेगी ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
कांग्रेस मीडिया विभाग ने बताया कि पार्टी ने इस घटना पर राज्य सरकार को ज्ञापन देने की तैयारी की है, जिसमें राहत राशि बढ़ाने और सुरक्षा दिशानिर्देशों को मजबूत करने की मांग की जाएगी।