, , ,

कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- “सरकार ने बच्चों की जान से खेला”

Author Picture
Published On: 5 October 2025

छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह हादसा सिर्फ एक लापरवाही नहीं बल्कि सरकार की संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदारी का उदाहरण है।

पटवारी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि तमिलनाडु सरकार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में हानिकारक तत्व पाए गए हैं, जिससे बच्चों की मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद मध्य प्रदेश सरकार ने इस दवा को क्लीन चिट दी और उसकी बिक्री जारी रहने दी। उन्होंने कहा कि यह साफ दिखाता है कि सरकार को बच्चों की जान की कोई परवाह नहीं है। “क्या सरकार को बच्चों की जान लेने का लाइसेंस मिल गया है?”

उठाया सवाल

जीतू पटवारी ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा, “तमिलनाडु ने चेताया था, लेकिन हमारी सरकार ने आंखें मूंद लीं। क्या अब सरकार को बच्चों की जान लेने का लाइसेंस मिल गया है? अगर सरकार में जरा भी नैतिकता बची है, तो स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी थी कि वह समय रहते कार्रवाई करते, लेकिन उनकी निष्क्रियता और लापरवाही ने इस त्रासदी को और बढ़ा दिया।

“कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है”

पटवारी ने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय और पारदर्शी जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि जांच से यह साफ होना चाहिए कि आखिर इतनी चेतावनियों के बावजूद यह दवा बाजार में कैसे बिकती रही। दोषी अधिकारियों और दवा कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता दी जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी इन परिवारों के साथ खड़ी है। हम इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।

जनता को उठानी होगी आवाज

पटवारी ने जनता से भी अपील की कि वे इस मामले में चुप न रहें। यह समय एकजुट होकर आवाज उठाने का है। हमें अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए लड़ना होगा। सरकार को समझना होगा कि जनता की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी और सरकार की जिम्मेदारी तय करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp