गुना | केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र गुना पहुंचे, जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने अधिकारियों और जनता दोनों का ध्यान खींचा।
सभा के दौरान सिंधिया ने अचानक मंच से पूछा, “कलेक्टर कहां हैं? एसपी कहां हैं?”। उस समय जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा मंच के नीचे मौजूद थे। जैसे ही अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी जताई, सिंधिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में कहा मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का।”
लोगों ने जताई हैरानी
मंत्री के इस तेवर से माहौल कुछ देर के लिए गंभीर हो गया। भीड़ में बैठे लोगों ने भी हैरानी जताई और कई ने अपने मोबाइल पर इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया।
सूत्रों के अनुसार, सिंधिया अधिकारियों की लापरवाही और कार्यक्रम के प्रति उनकी उदासीनता से नाराज थे। उनका मानना था कि जब केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जनजागरूकता फैलाई जा रही है, तब जिला प्रशासन को पूरी गंभीरता और सक्रियता के साथ सहयोग करना चाहिए।
विकसित भारत बनाने का लक्ष्य
जनसभा में सिंधिया ने कहा कि यह यात्रा देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के लिए चलाई जा रही है। इसमें प्रशासनिक अमले की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता और सरकार की योजनाओं के बीच सेतु की भूमिका निभाने वाले अधिकारी अगर उदासीन रहेंगे तो जनता को सीधा नुकसान होगा।
इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई। कुछ लोग इसे सिंधिया की कामकाज में अनुशासन पर जोर बता रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से डांटने की प्रवृत्ति करार दिया। हालांकि, समर्थकों का कहना है कि मंत्री ने केवल यह संदेश देने की कोशिश की कि सरकारी अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं और उन्हें हर कार्यक्रम में सक्रिय रहना चाहिए।
दिया निर्देश
गुना की इस सभा में हजारों लोग मौजूद थे और सिंधिया ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। लेकिन चर्चा का सबसे बड़ा विषय रहा। मंच पर कलेक्टर और एसपी को खड़ा रहने का निर्देश, जिसने एक बार फिर साबित किया कि सिंधिया अपने क्षेत्र में कामकाज को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाते हैं।
