भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह आज एक्टिव मोड में नजर आए। अचानक हुजूर और टीटी नगर तहसीलों में हलचल तेज हो गई जब कलेक्टर ने दोनों तहसीलों में औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे कलेक्टर ने न केवल दस्तावेजों की जांच की, बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों से कामकाज की बारीक जानकारी भी ली।
बारीकी से जांच
कलेक्टर सिंह ने सबसे पहले रिकॉर्ड रूम से शुरुआत की और आरसीएमएस सिस्टम में दर्ज प्रकरणों का वास्तविक स्थिति से मिलान करवाया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रकरण समयसीमा में विधिसम्मत तरीके से दर्ज हों और उनकी सुनवाई पेशी के माध्यम से ही होनी चाहिए। बिना सुनवाई के कोई भी प्रकरण पारित न किया जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जैसे ही आदेश पारित हों, उनका क्रियान्वयन तुरंत हो और खसरे में बदलाव दर्ज कर आवेदक को उसकी प्रति नि:शुल्क दी जाए।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने तहसील हुजूर एवं तहसील टीटी नगर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील के दोनों कोर्ट – तहसीलदार, नायाब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी कोर्ट का जायजा लिया।@CMMadhyaPradesh @mprevenuedeptt@JansamparkMP#Bhopal pic.twitter.com/VHhnVdexq9
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) July 25, 2025
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हुजूर और टीटी नगर दोनों तहसीलों की अदालतों का दौरा किया। वहां चल रहे मामलों की फाइलों को देखा और तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से फीडबैक लिया। कोर्ट परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों की सुरक्षा और आवेदकों को मिलने वाली सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
ये लोग रहे मौजूद
हुजूर तहसील कार्यालय में उन्होंने तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी से विस्तृत चर्चा की और लंबित प्रकरणों की संख्या व उनके निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। वहीं, टीटी नगर में एसडीएम अर्चना शर्मा से जनहित से जुड़े मामलों पर फॉलोअप की रिपोर्ट ली।
इस दौरान हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया भी मौके पर मौजूद रहे। कलेक्टर ने साफ कहा कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकारी कामकाज की पारदर्शिता और नागरिकों को समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
