,

कोलार को मिला 194 करोड़ का तोहफा; CM यादव बोले- गरीब, किसान, महिला और युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है सरकार

Author Picture
Published On: 25 November 2025

CM मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार गरीब, किसान, महिला और युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने में मध्यप्रदेश पूरी ताकत से योगदान दे रहा है। सीएम मंगलवार को कोलार के बंजारी क्षेत्र में आयोजित विकास पर्व को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में 194 करोड़ रुपए की तीन बड़ी परियोजनाओं को भोपाल को समर्पित किया गया। इनमें कटारा-बर्रई में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण, कोलार में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण और अमृत 2.0 के तहत अधोसंरचना निर्माण कार्यों की शुरुआत शामिल है। सीएम ने कहा कि ये तीनों प्रोजेक्ट भोपाल की शिक्षा व्यवस्था और खेल सुविधाओं को नया रूप देंगे।

युवाओं को नई पहचान देगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलार में बना मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम 9 एकड़ जमीन पर 11 करोड़ 50 लाख की लागत से तैयार हुआ है। यहां युवाओं को अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम आने वाले समय में कई चैंपियंस तैयार करेगा। सीएम ने यह भी बताया कि राज्य सरकार मलखंब, कबड्डी, घुड़सवारी जैसे भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रही है और हर विधानसभा में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।

तैयार हुआ सांदीपनि विद्यालय

कार्यक्रम में कटारा-बर्रई क्षेत्र में बनाए गए 29 करोड़ रुपये लागत के सांदीपनि विद्यालय का भी लोकार्पण हुआ। सीएम का कहना है कि इस आधुनिक विद्यालय से बच्चों को नई तकनीक, बेहतर सुविधाएं और उच्च स्तर की शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के लिए शिक्षा से लेकर रोजगार तक की मजबूत व्यवस्था बना रही है।

7 लाख आबादी को फायदा

सीएम ने बताया कि अमृत 2.0 के तहत 155 करोड़ रुपए के सीवेज नेटवर्क और शोधन संयंत्रों के काम शुरू किए गए हैं। पूरी परियोजना में 700 किमी लंबा सीवेज नेटवर्क, 171 MLD क्षमता के 9 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 1.21 लाख घरेलू सीवेज कनेक्शन शामिल हैं। काम पूरा होने के बाद भोपाल की सीवेज क्षमता 60% बढ़ जाएगी, और यह 2040 तक की जरूरत का 85% पूरा करेगी। लगभग 7 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

800 करोड़ का स्पोर्ट्स स्टेडियम

सीएम ने कार्यक्रम में घोषणा की कि कटारा-बर्रई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से 800 करोड़ रुपए का विशाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा। यह प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े खेल परिसर में से एक होगा। इसके साथ ही उन्होंने 16 एकड़ जमीन पर नया दशहरा मैदान बनाने और कजलीखेड़ा में नया थाना स्थापित करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल शहर के प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों के नाम पर 7 भव्य द्वार बनाए जाएंगे। 13 दिसंबर को इंदौर–सीहोर मार्ग पर विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन होगा। भोपाल में एक द्वार राजा भोज को समर्पित होगा।

सीएम ने अपने संबोधन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया और कहा कि वे शिक्षाविद और राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर नेता थे। उन्होंने धारा 370 का विरोध किया और राष्ट्रहित में मंत्री पद तक त्याग दिया था।

अधोसंरचना को मिला आयाम

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विकास की नई दिशा दी है। कोलार क्षेत्र को स्टेडियम, सांदीपनि विद्यालय और सीवेज लाइन जैसी बड़ी सुविधाएं मिल रही हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार लगातार प्रदेश में नए सांदीपनि विद्यालय खोल रही है। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि कोलार का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स युवाओं के लिए विशेष सौगात है, जहां 18 तरह के खेलों की प्रैक्टिस होगी। कार्यक्रम में कृष्णा गौर, मालती राय, भगवान दास सबनानी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp