MP सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को 250 रुपए बढ़ाकर अब 1500 रुपए प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया। नई दर के अनुसार, 12 नवंबर को एक करोड़ 26 लाख बहनों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
मंत्री चैतन्य काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भाई दूज के मौके पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान किया था। अब इस वादे को अमलीजामा पहनाने के लिए कैबिनेट ने औपचारिक मंजूरी दे दी है। इस राशि का वितरण सिवनी जिले से सिंगल क्लिक के जरिए किया जाएगा। मार्च 2023 से अब तक इस योजना के तहत करीब 44 हजार करोड़ रुपए बहनों के खातों में पहुंच चुके हैं, जबकि इस साल सरकार को इस योजना पर लगभग 20,450 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
किसानों को मिलेगा भावांतर का लाभ
बैठक में किसानों के लिए भी बड़ी राहत का ऐलान किया गया। भावांतर भुगतान योजना के तहत मुख्यमंत्री 13 नवंबर को देवास से करीब 1 लाख 32 हजार किसानों को 300 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। किसानों को सोयाबीन पर औसतन 1300 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। सरकार ने बताया कि अब तक 1.6 लाख किसानों ने लगभग 2.7 लाख क्विंटल सोयाबीन बेचा है। प्रतिदिन के मॉडल रेट के आधार पर किसानों को सीधा फायदा दिया जाएगा। 10 नवंबर तक सोयाबीन का मॉडल रेट 4036 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। यह योजना प्रदेश में सबसे पारदर्शी तरीके से लागू की जा रही है, ताकि किसानों को बाजार की अस्थिरता से सुरक्षा मिल सके।
सोलर रूफटॉप से सरकारी भवनों को मिलेगी ऊर्जा
कैबिनेट ने रेस्को योजना को भी मंजूरी दी है, जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। यह योजना पूरी तरह पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर आधारित होगी, यानी सरकार को इस पर कोई खर्च नहीं करना होगा। प्रत्येक जिले में एक बड़ा टेंडर निकाला जाएगा, जिसमें 20 किलोवॉट क्षमता वाले प्लांट शामिल होंगे। छोटे ठेकेदारों को भी इसमें अवसर दिए जाएंगे।
ओंकारेश्वर में एकात्म धाम और अन्य फैसले
बैठक में ओंकारेश्वर में बन रहे एकात्म धाम प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा हुई। 108 फीट ऊंची आदिशंकराचार्य की धातु प्रतिमा बनकर तैयार हो चुकी है। इस परियोजना की लागत अब 2195 करोड़ से बढ़ाकर 228 करोड़ अतिरिक्त के साथ मंजूर की गई है। इसके अलावा, मांधाता में नया सिविल न्यायालय खोला जाएगा, जिसके लिए सात पदों को स्वीकृति मिली है। वहीं, बिजली बिल समाधान योजना के तहत उपभोक्ता अब 30 दिसंबर तक सरचार्ज से जुड़ी विसंगतियां ठीक करा सकेंगे। महिलाओं के खेल प्रोत्साहन के तहत सरकार ने महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर जबलपुर और आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इसी दिन जिलों में जनजातीय खेल और शिक्षा क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा यानी मध्य प्रदेश सरकार इस हफ्ते किसानों, महिलाओं और युवाओं तीनों वर्गों के लिए बड़ी राहत और नए अवसरों की सौगात लेकर आई है।
