,

भोपाल में पूर्व पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा, जीपी मेहरा पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जारी

Author Picture
Published On: 9 October 2025

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के भोपाल स्थित आवास पर गुरुवार सुबह लोकायुक्त टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई उनके कार्यकाल के दौरान ठेकों और निर्माण कार्यों में कथित गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के लिए की गई है।

चार ठिकानों पर कार्रवाई

  • गोविंदपुरा स्थित बंगला
  • बावड़िया कला स्थित बंगला
  • सोहागपुर स्थित घर
  • मणिपुरम कॉलोनी स्थित बंगला

मणिपुरम और बावड़िया स्थित ठिकानों से टीम को बड़ी संख्या में केश और सोने के आभूषण बरामद हुए। इतनी बड़ी मात्रा में सामान मिलने के कारण, टीम को केश गिनने के लिए मशीनें भी मंगानी पड़ीं।

संपत्ति और दस्तावेज भी मिले

लोकायुक्त टीम ने छापे के दौरान कई संपत्ति दस्तावेज भी बरामद किए। इनमें मुंबई में खरीदी गई संपत्ति से जुड़े कागजात भी शामिल हैं। टीम इन दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है ताकि भ्रष्टाचार और संपत्ति की अनियमितताओं का पूरा खुलासा किया जा सके।

कार्रवाई सुबह 6 बजे से जारी

लोकायुक्त की टीम ने सुबह 6 बजे से लगातार कार्रवाई शुरू की। पुलिस बल की मौजूदगी में तलाशी कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में भ्रष्टाचार और संपत्ति से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

जीपी मेहरा पर आरोप

जीपी मेहरा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की। कथित भ्रष्टाचार के कारण परियोजनाओं की गुणवत्ता और सरकारी धन के उपयोग में अनियमितताएं हुई हैं।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो रहा है कि लोकायुक्त विभाग भ्रष्टाचार के मामलों में कोई ढील नहीं देता। अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष और पूरी तरह से साक्ष्यों पर आधारित होगी।

आगे की कार्यवाही

छापे के दौरान बरामद वस्तुओं और दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत आरोपों की पुष्टि होने पर कानूनी प्रक्रिया के अनुसार गिरफ्तारियां या अन्य कदम उठाए जा सकते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp