, ,

नौरोजाबाद बायपास पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एसडीएम की गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर

Author Picture
Published On: 17 November 2025

उमरिया जिले के नौरोजाबाद बायपास पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। बांधवगढ़ एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह की सरकारी गाड़ी (MP 02 AV 6726) को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एसडीएम और उनके ड्राइवर अनिल सिंह दोनों घायल हो गए। हादसा NH-43 पर हुआ, जहां दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में खड़े मिले।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति देखते हुए दोनों को जबलपुर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक एसडीएम अंबिकेश सिंह डॉक्टरों की निगरानी में हैं, जबकि ड्राइवर अनिल के हाथ में फ्रैक्चर है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

गाड़ी छोड़कर भागा चालक

हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया। अपर कलेक्टर अभय सिंह और कई अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। एसडीओपी पाली एस. बी. बोहित ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने गाड़ी का नंबर और अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जांच जारी

सूत्रों के मुताबिक हादसा तब हुआ जब एसडीएम सिंह किसी काम से पाली की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बिना नियंत्रण के सीधी टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ओवरस्पीडिंग और लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। गाड़ी जिस तरह से टकराई, उससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल, पुलिस स्कॉर्पियो चालक को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। हादसे की पूरी जांच चल रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp