भोपाल | MP सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत जब भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय में छात्राओं को साइकिलें सौंपी गईं, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। यह योजना खासतौर पर उन छात्राओं के लिए फायदेमंद है जो दूर-दराज से पढ़ने आती हैं और अब तक पैदल स्कूल पहुंचती थीं।
छात्राओं में खुशी
कार्यक्रम के दौरान साइकिल प्राप्त करने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीलाखेड़ी की 9वीं कक्षा की छात्रा रिया भारती ने मुस्कुराते हुए कहा, “अब स्कूल जल्दी और समय पर पहुंच पाऊंगी। मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद कि उन्होंने हम जैसी छात्राओं की परेशानी को समझा।” वहीं, पूजा खन्ना ने बताया, “पहले पैदल आने में देर हो जाती थी। अब सिर्फ 10 मिनट में स्कूल पहुंच जाऊंगी। यह साइकिल हमारे लिए बहुत मददगार है।” सिमरन गौर नाम की छात्रा ने भी कहा, “साइकिल ने हमें आत्मविश्वास दिया है। अब हम समय की बचत के साथ पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दे पाएंगे।”
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 6वीं और 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दीं@DrMohanYadav51 @schooledump… pic.twitter.com/AosdfxdQQk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2025
सीएम ने कही ये बात
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई सिर्फ साधनों की कमी से न रुके। साइकिल मिलने से छात्रों की स्कूल में उपस्थिति भी बेहतर होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे।” मुख्यमंत्री ने बच्चों को कड़ी मेहनत और समर्पण से पढ़ाई करने की प्रेरणा भी दी।
CM को धन्यवाद
सरकार की इस योजना से न केवल छात्रों को राहत मिल रही है, बल्कि यह शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर और प्रगति का नया रास्ता भी खोल रही है। छात्राओं ने इस पहल को “लोकहितकारी और दूरदर्शी” बताया और मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद दिया।
