,

भोपाल में माटी गणेश-सिद्ध गणेश प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Author Picture
Published On: 24 August 2025

भोपाल | पर्यावरण संरक्षण और पारंपरिक त्योहारों को सकारात्मक रूप से जोड़ने की पहल के तहत माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में भोपाल के शारदा विहार में जन अभियान परिषद द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने के लिए प्रेरित करना और उन्हें इस कला में प्रशिक्षित करना है।

कार्यशाला का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से किया गया। परिषद ने प्रदेश के सभी 340 ब्लॉकों में स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों और समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर इस अभियान को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। इस पहल में नागरिक भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और पर्यावरण बचाने के इस प्रयास में सहयोग कर रहे हैं।

प्रकृति के साथ त्योहार

कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “परंपरा तभी सार्थक है जब उसमें प्रकृति की रक्षा का भाव भी जुड़ा हो।” उन्होंने यह भी कहा कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि प्रकृति को सहेजने का अवसर भी है। सूर्यवंशी ने अपील की कि इस बार हर घर में केवल मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएँ ही स्थापित की जाएँ।

उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी जिम्मेदारी से किया जाए। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि प्रतिमाओं को घर के आँगन या गमलों में ही विसर्जित किया जाए और उस मिट्टी का उपयोग पौधारोपण के लिए किया जाए। इस दौरान उन्होंने संस्कृत श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा – “माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः” यानी पृथ्वी हमारी माता है और हम उसके पुत्र हैं। इससे हमें यह संदेश मिलता है कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है।

युवाओं का उत्साह

कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना सीखा और संकल्प लिया कि आने वाले गणेशोत्सव में वे स्वयं प्रतिमाएँ तैयार करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। प्रतिभागियों ने इस पहल को पर्यावरण और संस्कृति को एक साथ जोड़ने वाला कदम बताया।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक बकुल लाड़, वरुण आचार्य, अमिताभ श्रीवास्तव, मुकेश चंद्रवंशी और सुनील दूबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को समाज में पर्यावरणीय जागरूकता का महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp