, ,

मऊगंज: हनुमना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा अभियान तेज, CM राइज स्कूल में पुलिस ने छात्रों को दिया संदेश

Author Picture
Published On: 3 December 2025

मऊगंज जिले की हनुमना तहसील में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर 3 बजे सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल, गौरी में विशेष सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यातायात थाना प्रभारी नरेश प्रताप सिंह ने छात्रों को सड़क हादसों के प्रमुख कारणों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेज गति से वाहन चलाना, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, हेलमेट न पहनना और सीटबेल्ट की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं को जन्म देते हैं। उन्होंने बच्चों को समझाया कि सड़क पर की गई एक छोटी सी गलती भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है और इसका खामियाजा परिवारों तक को भुगतना पड़ता है।

हेलमेट पर खास जोर

सिंह ने छात्रों को यह संदेश दिया कि हेलमेट और सीटबेल्ट पहनना केवल कानून पालन का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ी आदत है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहना हर व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसकी शुरुआत खुद से होती है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साह दिखाते हुए कई सवाल पूछे। उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों, गलत दिशा में ओवरटेकिंग, ट्रैफिक सिग्नल के नियम और पैदल यात्रियों के अधिकारों पर अपनी जिज्ञासाएं सामने रखीं। यातायात पुलिस टीम ने सभी प्रश्नों का सरल और स्पष्ट उत्तर दिया ताकि बच्चे न सिर्फ नियम समझ सकें, बल्कि उन्हें अपने दैनिक जीवन में लागू भी कर सकें।

सभी छात्रों को दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को सामूहिक रूप से हेलमेट पहनने, तेज गति से बचने और हर परिस्थिति में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी का कहना था कि यदि बच्चे अभी से सुरक्षित व्यवहार अपनाएं, तो आने वाले समय में क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी कमी देखी जा सकती है। स्कूल प्रबंधन ने यातायात पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भीतर जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि सड़क सुरक्षा पर ऐसे जागरूकता अभियान नियमित रूप से जारी रहने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित कर सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp