, ,

MP कांग्रेस का आरोप, बोले- “27% ओबीसी आरक्षण पर भाजपा कर रही विश्वासघात”

Author Picture
Published On: 26 August 2025

भोपाल | MP में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा पिछले छह वर्षों से ओबीसी समाज के साथ खुला अन्याय कर रही है और 27% आरक्षण लागू करने से बच रही है।

पटवारी का आरोप

जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कमलनाथ के नेतृत्व में अध्यादेश और कानून बनाकर 27% ओबीसी आरक्षण लागू किया था। लेकिन भाजपा ने 2021 में परिपत्र और 2022 में आदेश जारी कर नियुक्तियों को रोक दिया। उन्होंने बताया कि केवल 87% नियुक्तियां की गईं और 13% नियुक्तियां बिना किसी कानूनी आधार के रोक दी गईं। इस फैसले से एक लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित हुए, हजारों नौकरियां अटक गईं और कई युवाओं ने हताश होकर आत्महत्या तक कर ली।

पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने आरक्षण रोकने के लिए वकीलों पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि मंचों से भाजपा नेता खुद को आरक्षण समर्थक बताते रहे। उन्होंने कह, “यदि सचमुच सरकार पक्ष में थी तो 2019 का कानून लागू करने से किसने रोका?” सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से बार-बार पूछा है कि यह अन्याय क्यों किया गया। भाजपा और आरएसएस ओबीसी समाज को उनका हक देने के खिलाफ हैं। कांग्रेस ने आरक्षण दिया था और कांग्रेस ही ओबीसी समाज का हक दिलाएगी।

सिंघार का बयान

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल छलावा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना को ‘अर्बन नक्सल’ बताकर अपनी मानसिकता जाहिर कर दी है। सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बुलाई गई 28 अगस्त की सर्वदलीय बैठक मात्र दिखावा है।


उन्होंने याद दिलाया कि 4 जुलाई और 29 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि 27% आरक्षण क्यों लागू नहीं किया गया और 13% नियुक्तियां क्यों रोकी गईं। सिंघार ने अन्य राज्यों का हवाला देते हुए कहा कि तमिलनाडु (50%), केरल (40%), कर्नाटक (32%), आंध्र प्रदेश (29%) और तेलंगाना (42% प्रस्तावित) में ओबीसी को ज्यादा आरक्षण मिला है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा उनका हक छीन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। जैसे वोट चोरी हुई, वैसे ही अब नौकरियां भी चोरी हो रही हैं।

कांग्रेस की मांग

कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि पार्टी की मांग सिर्फ एक है कि 27% आरक्षण तत्काल लागू किया जाए। उन्होंने सर्वदलीय बैठक को जनता को गुमराह करने की साजिश करार दिया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकेश नायक, वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया और महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल भी मौजूद रहीं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp