, , ,

MP कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, किसानों और महिलाओं की योजनाओं में अव्यवस्था का आरोप

Author Picture
Published On: 24 October 2025

MP कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार पर किसानों और महिलाओं के साथ किए जा रहे व्यवहार को लेकर तीखा हमला किया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जनता ने सोचा था कि डॉ. उपाधि के साथ सत्ता में आई सरकार संवेदनशील और ईमानदार होगी, लेकिन अब यह विश्वास पूरी तरह टूट गया है। पटवारी ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना के लिए सरकार ने मंडी बोर्ड से ₹1500 करोड़ की मांग की थी, लेकिन कृषि मंत्री ने साफ कर दिया कि मंडी बोर्ड के पास इतनी राशि नहीं है। इसके बाद समाधान के नाम पर मंडी शुल्क 1% बढ़ाने का सुझाव आया, जो सीधे किसानों पर बोझ डालता है। पटवारी ने कहा कि यही भाजपा सरकार है, जो मंचों पर किसानों को राहत देने का दावा करती है, लेकिन हर बार निर्णय किसानों की जेब खाली करने वाला होता है।

उन्होंने यह भी कहा कि केवल जुलाई 2023 से सितंबर 2025 के बीच सरकार ने ₹1.12 लाख करोड़ से ज्यादा का नया कर्ज लिया है। औसतन हर महीने ₹5,000 से ₹5,500 करोड़ का कर्ज लेने के बावजूद जनता की योजनाओं में धनराशि नहीं पहुँच रही।

लाड़ली बहन योजना में फर्जीवाद

प्रदेश अध्यक्ष ने लाड़ली बहन योजना को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाईदूज पर महिलाओं के खाते में ₹250 भेजने की घोषणा की गई थी, लेकिन वित्त विभाग की मंजूरी और बजट की कमी के कारण यह राशि महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची। पटवारी ने कहा, “क्या यही प्रदेश में आत्मनिर्भर महिला बनाने का सरकारी-संकल्प है?” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पारदर्शिता और धनराशि की गारंटी नहीं दी, तो कांग्रेस प्रदेश के हर गांव-कस्बे और मंडी-बाजार में जनता के सामने वित्तीय पाखंड, कर्ज और कमीशन की सच्चाई उजागर करेगी।

सरकार पर वित्तीय अराजकता का आरोप

पटवारी ने कहा कि सरकार लगातार कर्ज ले रही है, लेकिन योजनाओं के लाभार्थियों तक धनराशि नहीं पहुँच रही। किसानों और महिलाओं की योजनाएं केवल राजनीतिक घोषणाओं तक सिमटकर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि जब हर महीने हजारों करोड़ का कर्ज लिया जा रहा है, तो जनता की योजनाओं में पैसा क्यों नहीं पहुँच रहा। पटवारी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस इस मुद्दे को सार्वजनिक मंच पर उठाएगी। उन्होंने कहा, “मोहन भैया, अब समय आ गया है कि आप स्वीकार करें कि मध्य प्रदेश में शासन वित्तीय अराजकता के मोड़ पर है और जनता की उम्मीदें टूट रही हैं।”

कांग्रेस की रणनीति

पटवारी ने साफ कहा कि कांग्रेस हर गांव, कस्बे और मंडी-बाजार में जनता को सरकार की खाली तिजोरी दिखाकर वित्तीय पाखंड और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी। उनका दावा है कि यह कदम जनता की आवाज को सामने लाने के लिए जरूरी है और इससे किसानों और महिलाओं के हक के लिए दबाव बनेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने अंत में यह भी कहा कि जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस हर मोर्चे पर इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp