MP में पुलिस की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग की ओर से इस साल बड़ी भर्ती निकाली गई है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 7500 आरक्षक पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से होगा।
आवेदन की तारीख और प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 29 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। पूरी जानकारी और नियम-पुस्तिका मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in
पर उपलब्ध है। नियमों के अनुसार ही फॉर्म भरना होगा, नहीं तो आवेदन खारिज हो सकता है।
परीक्षा कब और कहां होगी?
भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। इसके लिए प्रदेश के 11 बड़े शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं। उम्मीदवारों को अपने सुविधा अनुसार केंद्र चुनने का विकल्प मिलेगा।
आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2025
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग (पुलिस), मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के कुल 7500 पदों के लिए “आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2025” का विज्ञापन दिनांक 14/09/2025 को प्रकाशित… pic.twitter.com/0L8M38BTwC
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 13, 2025
क्यों है खास यह भर्ती?
प्रदेश में लंबे समय से पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती का इंतजार किया जा रहा था। इस बार एक साथ 7500 पदों पर भर्ती होना युवाओं के लिए बड़ा मौका माना जा रहा है। खासतौर पर उन अभ्यर्थियों के लिए, जो पिछले कुछ सालों से तैयारी कर रहे थे और मौका नहीं मिल पा रहा था।
नियम-पुस्तिका पहले ही जारी
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 13 सितंबर को ही नियम-पुस्तिका वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसमें आवेदन की योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण, परीक्षा शुल्क और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन भरने से पहले नियम-पुस्तिका ध्यान से पढ़ लें।
युवाओं में उत्साह
इस भर्ती की घोषणा होते ही युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उन्हें अपनी मेहनत दिखाने का सही मौका मिला है। वहीं कोचिंग सेंटर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी छात्र-छात्राएं अंतिम दौर की तैयारी में जुट गए हैं।
चयन प्रक्रिया
आरक्षक भर्ती परीक्षा लिखित टेस्ट से शुरू होगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड (PMT) से गुजरना होगा। उसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाएगी, ताकि पुलिस बल में खाली पदों को भरा जा सके। सरकार का लक्ष्य है कि नए आरक्षकों की तैनाती जल्द से जल्द हो और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बने।
