MP की राजनीति इन दिनों एक तरह से ‘एंटरटेनमेंट पैकेज’ बन गई है। एक तरफ कांग्रेस नेता आपस में तंज कसे जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के बड़े नेता अपने मंचों पर ‘खरी-खरी’ बोलकर माहौल बना रहे हैं। उधर, किसान नेताओं से वादाखिलाफी पर सड़कों पर उतर आए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना की शादी की रस्मों ने सोशल मीडिया पर रंग घोल दिया।
कांग्रेस विधायक बोले
श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल फिर विवादों में हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को मंच से ही नाना पाटेकर बता दिया। उनका कहना था कि पटवारी किसान हैं, नेता नहीं और उनकी शैली बिल्कुल नाना पाटेकर जैसी है। ये बयान ऐसे वक्त आया जब कुछ दिन पहले जीतू पटवारी किसान न्याय यात्रा के दौरान श्योपुर पहुंचे थे। सभा में उन्होंने तालियां बजवाईं और सीएम मोहन यादव की उस आदत पर तंज कसा, जिसमें सीएम अक्सर मंच से कहते हैं, “अभिनंदन करो”, “तालियां बजाओ”।
सीएम ने इसका जवाब मक्सी में दिया था कि पटवारी को तालियां बजवाना ही नहीं आता। इसी चुटकुले का जवाब पटवारी ने श्योपुर की सभा में दिया और लोगों से कहा, “और बजाओ ताली… जोर से बजाओ।” जमकर तालियां बजीं। इसी के बाद विधायक जंडेल का यह विवादित बयान सामने आया।
चुपचाप सुनते रहे शिवराज
नागपुर में किसानों के कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हमेशा की तरह बेबाकी दिखाते हुए आयोजनों में भीड़ जुटाने के तरीकों पर चोट की। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि लोगों को कैसे लाया जाता है… खाना परोस दो, बस में बैठा दो। लेकिन मैंने कहा, ये फोकट वाला काम बंद करो। जिसे आना है वो आए, जिसे नहीं आना हो, मत आए। उनकी इस बात पर मंच पर बैठे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना पलक झपकाए बस सुनते रह गए। गडकरी ने किसानों के लिए आयोजित प्रदर्शनी ‘एग्रो विजन 2025’ की तारीफ करते हुए कहा कि यहां भीड़ इसलिए आई है क्योंकि लोग खुद रुचि से आए, न कि किसी लालच में।
किसानों ने निकाली अर्थी
खंडवा के टिगरिया गांव में किसानों ने बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के खिलाफ गुस्सा खुलकर दिखाया। सांसद ने रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों से वादा किया था कि वे उनकी मांगों को लेकर सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलाएंगे। लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। नतीजतन किसानों ने पाटिल का पुतला नहीं, बल्कि उनकी ‘अर्थी’ उठाई। पूरे गांव में जुलूस निकाला गया, ‘राम नाम सत्य है। सांसद जी मस्त हैं, जनता त्रस्त है’ के नारे लगे। अर्थी पर फूलों की जगह प्याज बिछाई गई और एक किसान ने तो मुंडन कराकर मुखाग्नि दी।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की हल्दी में मस्ती
उधर, माहौल हल्का करने वाली खबर इंदौर से आई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी की रस्में जोरों पर हैं। हल्दी सेरेमनी के वीडियो सामने आए, जिसमें दोनों जमकर नाचते दिखे। टीम इंडिया की कई खिलाड़ी भी पहुंचीं और सभी ने मिलकर खूब धमाल मचाया।
