,

MP ट्रांसको के इंजीनियर हितेश तिवारी के शोधपत्र को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मिली सराहना, पढ़ें पूरी खबर

Author Picture
Published On: 10 July 2025

भोपाल | MP पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) में कार्यरत कार्यपालन अभियंता हितेश कुमार तिवारी द्वारा प्रस्तुत शोधपत्र को जयपुर में आयोजित 5वें IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों की सराहना प्राप्त हुई। यह सम्मेलन अमेरिका मुख्यालय वाले प्रतिष्ठित संस्था इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स (IEEE) के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

तिवारी का शोधपत्र “प्रस्तावित 2×800 मेगावाट उत्पादन इकाइयों से विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम नेटवर्क की तकनीकी-आर्थिक योजना” विषय पर आधारित रहा। इस शोध में डॉ. राजीव कुमार चौहान एवं डॉ. संजय कुमार मौर्य ने सहयोग किया। शोध में सतत ऊर्जा समाधान और भविष्य की विद्युत प्रणालियों पर भी विस्तृत विवेचना की गई।

विशेषज्ञों ने माना उपयोगी

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सतत ऊर्जा और ट्रांसमिशन क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को शेयर करना था। तिवारी के शोधपत्र ने इस दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके द्वारा प्रस्तुत सुझावों और तकनीकी समाधानों को ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने उपयोगी और व्यवहारिक माना।

ध्यान किया आकर्षित

शोध में ट्रांसमिशन प्रणाली की स्थिरता, सामान्य परिचालन परिस्थितियों में प्रदर्शन और आपातकालीन स्थितियों में ग्रिड की लचीलापन क्षमता का विश्लेषण किया गया। इस विश्लेषण ने सम्मेलन में उपस्थित विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया। शोध में ट्रांसमिशन नेटवर्क की योजना, निष्पादन और मूल्यांकन के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रस्तुत किया गया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp