भोपाल/इंदौर | भोपाल और इंदौर में आज से टू-व्हीलर चालकों के लिए एक नया नियम लागू हो गया है। बिना हेलमेट पेट्रोल या CNG नहीं मिलेगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि चाहे वाहन पेट्रोल से चले या CNG से, बिना सुरक्षा गियर के अब किसी को ईंधन नहीं दिया जाएगा। नियम लागू होते ही दोनों शहरों के पेट्रोल पंपों पर हलचल मच गई और जगह-जगह विवाद के दृश्य भी देखने को मिले।
इंदौर में पहली कार्रवाई
इंदौर में पहली बड़ी कार्रवाई कनाड़िया रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई। कलेक्टर आशीष सिंह ने स्वयं इसकी पुष्टि की कि शिकायत मिलने पर मौके की जांच की गई और बिना हेलमेट पेट्रोल देने के कारण पंप को सील कर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय लोगों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। साथ ही, अब शासकीय कार्यालयों में भी हेलमेट पहनकर आने का निर्देश दिया गया है।
हुआ विवाद
इधर, पालदा इलाके के एक पंप पर कुछ युवक बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे और जब कर्मचारियों ने मना किया तो विवाद खड़ा हो गया। कर्मचारियों ने हालात संभाले, लेकिन यह दिखाता है कि नई व्यवस्था को लेकर आमजन में असमंजस भी है।
इंदौर जिले में लागू हुआ “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” आदेश – उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी शुरू.
आदेश का पालन नहीं करने पर एक पेट्रोल पंप को किया गया सिल ।
Read more: https://t.co/XXQePM3A40#इंदौर#indore#helmet#roadsafety pic.twitter.com/ATpK9yOh1v— Collector Indore (@IndoreCollector) August 1, 2025
हेलमेट उधार लेकर पेट्रोल भरवाने का चलन भी देखने को मिला। कुछ लोग पंपों पर हेलमेट पहनकर आते, पेट्रोल डलवाते और फिर किसी और को वही हेलमेट सौंप देते। एक पंप पर तो कर्मचारी खुद ही इशारे कर रहे थे कि “उसे दे दो, फिर अपनी बारी पर ले लेना।”
भोपाल में भी असर
भोपाल में भी यही नज़ारा था। सुबह 11 बजे तक कई पंपों पर नियम का पालन ढीला था, लेकिन जैसे ही प्रशासन की टीमें निरीक्षण पर निकलीं, नियमों की पालना अचानक सख्त हो गई। कई पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों को लोगों से बहस करते भी देखा गया। कुछ सीख भी मिल रही है। टू-व्हीलर चालक केतन मालानी ने बताया, “मैंने आज पहली बार हेलमेट पहना है। अब इसे आदत बनाऊंगा।” वहीं, एक अन्य नागरिक भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि पेट्रोल भरवाना जरूरी था, इसलिए दूसरे से हेलमेट मांग लिया।
