, ,

भाई दूज पर CM यादव करेंगे बड़ा तोहफा, लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 250 रुपये; सुनेंगे जनता की परेशानियां

Author Picture
Published On: 21 October 2025

भाई दूज के मौके पर CM डॉ. मोहन यादव प्रदेश की बहनों को खास तोहफा देने जा रहे हैं। इस दिन वे लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि भेजेंगे। साथ ही, पूरे प्रदेश की समस्याएं सुनने और अफसरों को जवाबदेह बनाने के लिए ‘समाधान ऑनलाइन’ कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री ने दो महीने पहले ही यह घोषणा की थी कि भाई दूज के दिन बहनों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यह रकम मंगलवार, 23 अक्टूबर को सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि अगले महीने से लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1250 से बढ़ाकर ₹1500 कर दी जाएगी, ताकि महिलाएं अपनी जरूरतें बेहतर तरीके से पूरी कर सकें।

VC से होगा सीधा संवाद

‘समाधान ऑनलाइन’ कार्यक्रम मंत्रालय से आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन, सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और वरिष्ठ अधिकारी जुड़ेंगे। कार्यक्रम का समय दोपहर 4:30 बजे तय किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नागरिकों की शिकायतों की स्थिति सीधे उनसे पूछेंगे और संबंधित अफसरों से जवाब लेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतें और उनका निपटारा
  • लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं की स्थिति
  • किसान क्रेडिट कार्ड, बीज और खाद वितरण की प्रगति
  • नल-जल योजना और पानी सप्लाई से जुड़ी समस्याएं
  • राशन कार्ड और नई प्रविष्टियों की स्थिति
  • संबल योजना और मजदूरों के पंजीयन का अपडेट
  • किसान कल्याण योजना के भुगतान की समीक्षा
  • मेडिकल कॉलेजों में प्रसूति सहायता राशि वितरण की जानकारी
  • लाड़ली बहना योजना के भुगतान से जुड़ी स्थिति
  • अनुसूचित जाति व जनजाति विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति योजनाएं

शहरों की सफाई

इस बार नगरीय क्षेत्रों की समस्याएं भी चर्चा में रहेंगी। मुख्यमंत्री खुद सड़कों, गलियों, नालियों, सीवरेज और मच्छर नियंत्रण अभियानों की समीक्षा करेंगे। सफाईकर्मियों से जुड़ी शिकायतों पर भी अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp