भोपाल में दिवाली की रात खुशियों के बीच एक दर्दनाक हादसे ने सबको दहला दिया। ईंटखेड़ी इलाके में तेज रफ्तार लाल रंग की थार ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद थार का ड्राइवर वहां नहीं रुका। उसने पास ही चल रही एक जीप में बैठकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। गाड़ी को मौके पर छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने थार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को किसी तरह काबू में लिया।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अब्दुल मुख्तार और अब्दुल गनी के रूप में हुई है। दोनों पास के ही इलाके के रहने वाले थे और दिवाली की रात सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी लाल थार ने तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थार का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को मिल गया है और उसी के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिशें चल रही हैं। पुलिस का कहना है कि थार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, यह जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।
मॉर्चुरी के बाहर रातभर लगा रहा हुजूम
हादसे की खबर जैसे ही इलाके में फैली, मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग गांधी मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी के बाहर इकट्ठा हो गए। सबकी मांग थी कि पोस्टमॉर्टम रात में ही कर शव सौंप दिए जाएं ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। रात देर तक मॉर्चुरी के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही। घटना के बाद ईंटखेड़ी थाने की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि फरार ड्राइवर और उसके साथियों का सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। जिस सड़क पर लोग दीप जलाकर खुशियां मना रहे थे, वहीं कुछ कदम दूर दो घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए।
