मध्य प्रदेश में शुरू हुई पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा अब दूर-दराज के इलाकों के गंभीर मरीजों के लिए बड़ी राहत बन रही है। अनूपपुर जिले में यह सेवा पहली बार पहुंची और यहां रहने वाले 55 वर्षीय लकवाग्रस्त व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर भोपाल ले जाया गया। यह कदम मरीज के लिए जीवन बचाने वाली सहायता साबित हुआ।
विवेक नगर निवासी रविंद्र साहू कुछ दिन पहले अचानक बीमार पड़ गए थे। जिला अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है। जांच के बाद पता चला कि उनकी हालत गंभीर है और जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर के इलाज की जरूरत है। अनूपपुर जिले में न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय स्तर पर इलाज आगे बढ़ाना संभव नहीं था।
एम्स भोपाल रेफर
डॉक्टरों की टीम ने तुरंत फैसला लेते हुए उन्हें एम्स भोपाल रेफर किया। शुक्रवार दोपहर एकलव्य विद्यालय के मैदान पर पीएमश्री एयर एम्बुलेंस उतारी गई। सभी जरूरी दस्तावेज और मेडिकल तैयारी के बाद रविंद्र साहू को सावधानीपूर्वक हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया गया। वहां से उन्हें सीधे भोपाल ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर आगे उपचार कर रहे हैं।
कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में पूरी प्रक्रिया बेहद व्यवस्थित तरीके से पूरी की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते समेत जिला अस्पताल की टीम ने मरीज को सुरक्षित ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हर कदम पर यह सुनिश्चित किया गया कि मरीज की हालत स्थिर बनी रहे।
विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि जिले में न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन नहीं होने के कारण मरीज का इलाज अनूपपुर में संभव नहीं था। आयुष्मान कार्डधारी होने की वजह से मरीज को पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिला। यह सेवा अनूपपुर में पहली बार प्रयोग के तौर पर शुरू की गई और इसकी सफलता से जिले में चिकित्सा सुविधाओं के एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।
