मध्यप्रदेश में रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। मुख्यमंत्री ने भोपाल में अभियान का शुभारंभ करते हुए छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो-दो बूंदें पिलाई। डॉ. यादव ने कहा कि पोलियो की ये दो बूंदें बच्चों को आजीवन सुरक्षा प्रदान करती हैं और एक स्वस्थ, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव रखती हैं।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक से वंचित न रहे, क्योंकि पोलियो जैसी बीमारी बच्चों के जीवन पर स्थायी असर डाल सकती है। डॉ. यादव ने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि बच्चे सुरक्षित रहें और पोलियो का पूर्ण उन्मूलन सुनिश्चित हो।
अभियान का दायरा
प्रदेश के 18 चयनित जिलों में अभियान के तहत 39 लाख 19 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। अभियान में 64,000 से अधिक वैक्सीनेटर और 24,000 से ज्यादा बूथ बच्चों तक दवा पहुंचाने में लगे रहेंगे। डॉ. यादव ने बताया कि घर-घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी ताकि हर बच्चा पोलियो से सुरक्षित हो। मुख्यमंत्री ने कहा, “जब हर बार हम अपने छोटे बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाते रहेंगे, तभी हमारी पोलियो के खिलाफ जीत सुनिश्चित होगी।”
जनसहभागिता से सफलता सुनिश्चित
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ और सशक्त भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत है और हर घर का सहयोग अभियान को सफल बनाएगा। उनका कहना था कि यही प्रयास मध्यप्रदेश को पूर्णत: पोलियो मुक्त प्रदेश बनाएगा।
दो बूंद हर बार,
पोलियो पर जीत रहे बरकरार।आज भोपाल निवास पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर ‘पल्स पोलियो अभियान’ का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से 18 जिलों के 39.5 लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
मेरी अपील है कि अभियान से जुड़कर बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं और… pic.twitter.com/Hf7ep1HxwX
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 12, 2025
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. सौरभ पुरोहित, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
18 जिलों में बच्चों को दी जाएगी पोलियो की दवा
12 से 14 अक्टूबर तक यह अभियान अनूपपुर, बैतूल, भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, देवास, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, खरगौन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर और नीमच जिलों में चलेगा।
MP News की टीम सभी अभिभावकों से अनुरोध करता है कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना न भूलें, ताकि प्रदेश में पोलियो का नामोनिशान मिटाया जा सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित बन सके।
