,

त्योहारों पर रेलवे अव्यवस्था पर सवाल उठाना पड़ा भारी, सुनील अस्तेय पर FIR!

Author Picture
Published On: 8 November 2025

त्योहारों के सीजन में रेलवे की लापरवाही और भीड़भाड़ पर सोशल मीडिया पर उठे सवाल अब कानूनी झमेले में बदल गए हैं। भोपाल की अपराध शाखा ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता सुनील अस्तेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने ट्विटर (अब X) पर केंद्र सरकार और रेलवे को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई और इससे “सरकारी प्रतिष्ठा को नुकसान” पहुंचा।

मामला तब शुरू हुआ जब सुनील अस्तेय ने अपने एक्स हैंडल @SunilAstay से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए पोस्ट किया कि दीपावली और छठ पूजा पर बिहार के लोगों के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का वादा किया गया था, लेकिन अब सवाल यह है कि वे ट्रेनें कहां हैं?

देखें पोस्ट

अस्तेय ने इस पोस्ट के साथ मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन का एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर ठसाठस भीड़ में खड़े नजर आ रहे हैं। धूप में पसीने से तरबतर यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन डिब्बों में पहले से ही तिल रखने की जगह नहीं है। वीडियो के साथ अस्तेय ने लिखा, “यह नज़ारा दिखाता है कि यूपी-बिहार के लोग किस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने वादा तो किया, लेकिन हकीकत कुछ और है।”

उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। कई लोगों ने उनका समर्थन किया, तो कई ने कहा कि यह सरकार की छवि खराब करने की कोशिश है। इसी के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामला दर्ज करने की सिफारिश की।

हुई एफआईआर

आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रभुनाथ तिवारी ने भोपाल क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दी कि अस्तेय का ट्वीट “भ्रामक” है और इससे रेलवे की छवि खराब होती है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि त्योहारों के समय करोड़ों लोग रेल सेवाओं पर निर्भर रहते हैं, ऐसे में झूठी या आधी-अधूरी जानकारी फैलाना सार्वजनिक शांति को भंग कर सकता है। शिकायत में अस्तेय के चार ट्वीट और उनके स्क्रीनशॉट भी जोड़े गए हैं। आरपीएफ का कहना है कि यह पोस्ट एक “सुनियोजित प्रयास” लगती है, जिसका मकसद सरकार और रेलवे के बीच जनता का भरोसा तोड़ना है।

एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 और 356 बीएनएस तथा आईटी एक्ट की धारा 66(D) के तहत दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि आरोपी ने सरकार और जनता के बीच वैमनस्य और अविश्वास फैलाने की कोशिश की। हालांकि, आरपीएफ कमांडेंट डॉ. अभिषेक का कहना है कि उन्हें इस एफआईआर की कोई जानकारी नहीं है।

सुनील अस्तेय का पलटवार

एफआईआर के बाद अस्तेय ने बयान जारी करते हुए कहा, “अगर जनता की आवाज उठाने पर सजा मिलती है, तो मैं फांसी के फंदे पर चढ़ने को तैयार हूं। मैंने सिर्फ वही दिखाया जो हकीकत थी। दीपावली और छठ के मौके पर देशभर के मजदूर वर्ग को ट्रेन में जगह नहीं मिल रही थी, लोग प्लेटफॉर्म पर रातें काट रहे थे।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार को शर्म आनी चाहिए कि सच दिखाने वालों पर केस दर्ज कर रही है। पुलिस मेरे गांव तक पहुंच गई, लोगों को धमकाया जा रहा है और पोस्ट डिलीट करने का दबाव बनाया गया।” अस्तेय ने यह भी कहा कि वे अदालत में अपनी बात रखेंगे और जनता को सच्चाई बताएंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp