भोपाल | लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोप के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मुद्दे को लेकर डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग के साथ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर उन्होंने नारा दिया है, “वोट चोरी रोकें, अपना मताधिकार बचाएं”। वहीं, 13 अगस्त को भोपाल में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें राज्यभर में इस मुद्दे को जनता तक ले जाने की रणनीति तय होगी।
राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार समेत कई राज्यों में वोटर लिस्ट में लाखों फर्जी नाम जोड़े गए हैं। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले करीब एक करोड़ नए मतदाता जुड़े, जिनमें कई के पास सत्यापित पता तक नहीं था। उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल के महादेवनपुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर पाए गए, जिससे चुनावी नतीजे प्रभावित हुए।
राहुल का आरोप है कि चुनाव आयोग ने डिजिटल वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, यह सब बीजेपी की मिलीभगत से हो रहा है, जो लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। उनके मुताबिक यह संविधान के ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत पर सीधा हमला है और लोकतंत्र के खिलाफ बड़ा अपराध है।
एमपी कांग्रेस की तैयारी
राहुल के इन आरोपों के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने का मन बना लिया है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “वोट चोरी लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, आइए साथ मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाएं।”
उन्होंने जनता से अपील की है कि डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग करें, पारदर्शिता के लिए अभियान से जुड़ें और मताधिकार की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करें।
13 अगस्त को रणनीति बैठक
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के मुताबिक, 13 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में राज्यभर में पत्रकार वार्ता, रैलियों, धरनों और प्रदर्शनों का कार्यक्रम तय किया जाएगा, ताकि, कांग्रेस के मुताबिक, “लोकतंत्र की इस चोरी और बीजेपी के झूठ” को जनता के सामने लाया जा सके।
वोट चोरी पर बड़ा खुलासा
जीतू पटवारी ने दावा किया है कि 13 अगस्त को वे 2023 के विधानसभा चुनाव में हुई कथित वोट चोरी का खुलासा करेंगे। उनका कहना है कि उनके पास कई विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े और प्रमाण मौजूद हैं। उन्होंने लिखा — “लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की साजिशों को बेनकाब करना अब जरूरी है।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने आरोपों में मध्यप्रदेश का भी जिक्र किया था। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस मुद्दे को उठाया है। ऐसे में एमपी कांग्रेस का यह अभियान आने वाले स्थानीय निकाय और विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी बयानबाजी को और तेज कर सकता है।
बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार
कांग्रेस के इस हमले के बाद अब नजर बीजेपी की प्रतिक्रिया पर है। प्रदेश स्तर पर फिलहाल पार्टी की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से उनके आरोपों पर सबूत पेश करने या माफी मांगने की बात कही है।
