रीवा में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह बुधवार देर शाम खुद सड़क पर उतर आए। एसपी ने पैदल मार्च कर शहर के उन इलाकों का निरीक्षण किया, जहां भीड़ ज्यादा रहती है और सुरक्षा का दबाव भी सबसे अधिक होता है। अचानक हुए इस निरीक्षण से पुलिस टीम भी अलर्ट मोड में दिखी। एसपी का पैदल भ्रमण कॉलेज चौराहे से शुरू हुआ। इसके बाद वे शिल्पी प्लाज़ा, साईं मंदिर रोड, प्रकाश चौराहा, सिरमौर चौराहा से होते हुए घोड़ा चौराहे तक पहुंचे। यह रूट शाम के समय शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त इलाकों में गिना जाता है, जहां ट्रैफिक और भीड़ दोनों के कारण पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहना पड़ता है।
चलते निरीक्षण के दौरान एसपी ने गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात की। उन्होंने उनकी ड्यूटी, रूट प्लान और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर सवाल पूछे। एसपी ने साफ निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में सतर्कता में कमी नहीं होनी चाहिए और गश्त के दौरान हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जाए।
“पुलिस दिखेगी तो अपराध रुकेंगे”
सुरक्षा समीक्षा के दौरान एसपी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर पुलिस की मौजूदगी बाजार और चौराहों पर साफ दिखेगी, तो अपराधों पर स्वाभाविक रूप से रोक लगेगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि शहर में पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाई जाए ताकि लोगों का भरोसा मजबूत हो।
रात की पेट्रोलिंग
- एसपी ने मौके पर ही कई निर्देश जारी किए।
- रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा।
- क्विक रिस्पॉन्स टीमों (QRT) को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।
- किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा।
- उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार, बाजार और पिक आवर के समय अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती बेहद जरूरी है।
दुकानदारों और राहगीरों से सीधा संवाद
निरीक्षण के दौरान एसपी ने रास्ते में दुकानदारों और राहगीरों से भी बातचीत की। उन्होंने लोगों से पूछा कि कहीं कोई समस्या या असुरक्षा का एहसास तो नहीं। कई लोगों ने ट्रैफिक और कुछ पॉइंट्स पर युवाओं की अनियमित आवाजाही की बात कही, जिस पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ गश्त करना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित महसूस कराना है। उन्होंने टीम को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जाए और शहर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए।
