,

भोपाल में 30 अक्टूबर को होगी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सख्त निर्देश

Author Picture
Published On: 28 October 2025

भोपाल जिले में सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए अब प्रशासन एक्शन मोड में है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत भानपुर केकड़िया में बड़ा शिविर और समीक्षा बैठक रखी गई है। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह करेंगे। बैठक का मकसद है यह देखना कि जनजातीय इलाकों में सरकारी योजनाओं का असली फायदा लोगों तक पहुंच भी रहा है या नहीं।

हर विभाग से मौजूद रहने के आदेश

कलेक्टर के निर्देश के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भोपाल इला तिवारी ने सभी विभागों को साफ आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने प्रतिनिधि और जरूरी दस्तावेज़ लेकर बैठक में मौजूद रहें। उनसे यह भी कहा गया है कि वे अपनी योजनाओं की जानकारी मौके पर आने वाले ग्रामीणों को दें ताकि किसी को लाभ लेने में परेशानी न हो। जानकारी के मुताबिक, शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, रोजगार, बिजली और ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

इस शिविर में न केवल योजनाओं की समीक्षा होगी, बल्कि कई विभाग मौके पर ही आवेदन लेकर पात्र लोगों को तत्काल लाभ भी देंगे। ग्रामीणों को बताया जाएगा कि कैसे वे अपनी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं, जैसे किसान सम्मान निधि, लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना या रोजगार मिशन आदि।

विकास पर फोकस

अधिकारी सूत्रों का कहना है कि इस बार बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं होगी। कलेक्टर ने साफ किया है कि जिन विभागों ने पिछली बार तय लक्ष्य पूरे नहीं किए, उनसे जवाब भी मांगा जाएगा। जनजातीय इलाकों में रह रहे लोगों को विकास योजनाओं का वास्तविक फायदा मिले। भानपुर केकड़िया और आसपास के गांवों के लोगों में इस बैठक को लेकर उत्साह है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ईमानदारी से काम करे तो गांवों का चेहरा बदल सकता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp