, ,

रीवा से दिल्ली अब बस तीन घंटे में, 72 सीटर विमान सेवा से विंध्य को मिली नई उड़ान

Author Picture
Published On: 10 November 2025

विंध्य की धरती के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया। कभी रेल के इंतजार में रुक जाने वाला रीवा अब आसमान की उड़ान भर चुका है। सोमवार को रीवा-दिल्ली विमान सेवा की शुरुआत हुई, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 72 सीटर यह विमान अब रीवा से दिल्ली की दूरी महज तीन घंटे में तय करेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “मुझे याद है, एक समय ऐसा था जब रीवा तक रेल भी नहीं पहुंचती थी। सतना तक आकर यात्रा खत्म करनी पड़ती थी। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अब रीवा न सिर्फ सड़क और रेल से, बल्कि हवाई मार्ग से भी देश की राजधानी से जुड़ गया है।”

तीर्थ और व्यापार दोनों को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस सेवा से मैहर और चित्रकूट जैसे तीर्थ स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। श्रद्धालु अब कुछ ही घंटों में दिल्ली से निकलकर माता शारदा और भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना ने छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने का जो काम शुरू किया, उसका नतीजा आज रीवा के रूप में दिख रहा है।

सीएम ने बताया कि रीवा, सीधी, सिंगरौली और सतना जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को अब सीधा फायदा मिलेगा। इस पूरे बेल्ट में माइनिंग और औद्योगिक गतिविधियां तेज़ होंगी। उन्होंने कहा, “रीवा एयरपोर्ट पर 24 घंटे हवाई यातायात के लिए जो काम हुआ है, वह सचमुच बिजली की रफ्तार से हुआ है। एक नवंबर को सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं और अब जहाज उड़ान भर चुका है।”

डिप्टी सीएम बोले

रीवा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह सिर्फ हवाई सेवा की शुरुआत नहीं, बल्कि विंध्य के सपनों को उड़ान देने का दिन है। उन्होंने कहा कि “रीवा से भोपाल की फ्लाइट केन्द्र सरकार की योजना से चल रही थी, लेकिन रीवा से दिल्ली और इंदौर की उड़ानें राज्य सरकार की एविएशन पॉलिसी का परिणाम हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इंदौर की फ्लाइट विंध्य को सीधे बाबा महाकाल से जोड़ेगी। यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगी।”

राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए जो 14 नीतियां बनाई थीं, उनमें से एक एविएशन पॉलिसी थी। उसी नीति की वजह से आज यह सपना हकीकत बना है। 2014 से हम जो सपना देख रहे थे, वह आखिरकार आज पूरा हुआ है।

ये रहेगा टाइम टेबल

  • नई सेवा अलायंस एयर एविएशन कंपनी द्वारा चलाई जाएगी। हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह विमान उड़ान भरेगा।
  • दिल्ली से फ्लाइट नंबर 9I-675 शाम 5:25 बजे रवाना होगी और रात 8:00 बजे रीवा पहुंचेगी।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp