आज राजधानी भोपाल का लाल परेड ग्राउंड रोशनी, संगीत और जश्न से झूमेगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर यहां शाम को भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी लाइव प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लाल परेड और आसपास के इलाकों का रूट डायवर्ट कर दिया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि शाम के समय इस इलाके से गुजरने से बचें, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने।
स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में जुबिन नौटियाल के अलावा कई लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनज़र शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक कुछ मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इन रास्तों पर नहीं जा पाएंगे वाहन
ट्रैफिक डीएसपी के मुताबिक, लाल परेड ग्राउंड से लगे VIP रोड, शहीद भगत सिंह चौराहा, बोर्ड ऑफिस तिराहा, रोशनपुरा, टीटी नगर स्टेडियम रोड, और भारत टॉकीज रोड की दिशा में आने-जाने पर सीमित रोक रहेगी। लाल परेड के दोनों मुख्य गेट से आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। जो लोग रोशनपुरा से पीरगेट की तरफ जा रहे हैं, उन्हें वीआईपी रोड की बजाय एमपी नगर और न्यू मार्केट होकर निकलने की सलाह दी गई है। वहीं, भारत टॉकीज से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाले वाहन अब हमीदिया रोड, लिली टॉकीज, एमवीएम कॉलेज, न्यू मार्केट होते हुए आगे जा सकते हैं।
इन जगहों पर मिलेंगे वैकल्पिक रूट
- अरेरा हिल्स से आने वाले वाहन- एमपी नगर, रोशनपुरा या न्यू मार्केट होकर आगे जाएं।
- पीरगेट से बोर्ड ऑफिस की ओर- लिली टॉकीज और एमवीएम कॉलेज मार्ग का उपयोग करें।
- वीआईपी रोड आने वाले लोग- शाम को इस क्षेत्र से बचें, क्योंकि कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस बैरिकेडिंग रहेगी।
पार्किंग की भी व्यवस्था
पुलिस ने बताया कि आम नागरिकों की पार्किंग के लिए टीटी नगर स्टेडियम और भोपाल क्लब मैदान में अस्थायी व्यवस्था की गई है। हालांकि, पार्किंग की जगह सीमित है, इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन या साझा वाहन से कार्यक्रम में आएं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम राज्य के लिए गर्व का मौका है। इसलिए नागरिकों से अपेक्षा है कि वे नियमों का पालन करें, धैर्य रखें और पुलिस के निर्देशों में सहयोग दें। पुलिस ने यह भी कहा कि लाल परेड और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था या नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
दिनांक 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
कार्यक्रम में आमजन की सुविधा हेतु पार्किंग एवं परिवर्तित यातायात व्यवस्था उपलब्ध है। pic.twitter.com/tr1ztsKtcv— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) October 31, 2025
युवाओं में जबरदस्त उत्साह
शाम को जुबिन नौटियाल के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर भोपाल के युवाओं में जबरदस्त जोश है। टिकट नहीं, बल्कि पास के जरिए प्रवेश मिलेगा, जो पहले से वितरित कर दिए गए हैं।
कई युवा सुबह से ही सोशल मीडिया पर शो की चर्चा कर रहे हैं। आयोजन समिति का कहना है कि पूरे कार्यक्रम में प्रदेश की संस्कृति, संगीत और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा।

