, ,

52 लाख विद्यार्थियों के खातों में पहुंची स्कॉलरशिप, CM यादव बोले– “बच्चों की पढ़ाई कभी पैसों से न रुके”

Author Picture
Published On: 30 October 2025

CM डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए समेकित स्कॉलरशिप योजना के तहत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में 300 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व सभागार में हुआ, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर छात्रवृत्ति की राशि अप्रैल या मई में दी जाती थी, लेकिन इस बार बच्चों के हित में इसे अक्टूबर में ही जारी किया गया। उन्होंने कहा, “अगर बच्चे को सत्र की शुरुआत में ही स्कॉलरशिप मिल जाए, तो वह किताबें, यूनिफॉर्म और बाकी जरूरतें समय पर पूरी कर सकता है। हमारा लक्ष्य है कि पढ़ाई में किसी को भी आर्थिक परेशानी न हो।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त विभाग से इतनी बड़ी राशि स्वीकृत कराना आसान नहीं था। लोग समझते हैं पैसा निकालना सीधा काम है, लेकिन यह कई मंज़िलों से गुजरता है। इसके बावजूद हमने बच्चों की जरूरत को प्राथमिकता दी।

फीस सरकार ने भरी

डॉ. यादव ने बताया कि सरकार ने हाल ही में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख विद्यार्थियों की फीस का भुगतान भी किया है। उन्होंने कहा, “चाहे बच्चा सरकारी स्कूल का हो या निजी स्कूल का हम हर बच्चे की शिक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। हमारे लिए शिक्षा कोई योजना नहीं, बल्कि भविष्य में निवेश है।” मुख्यमंत्री ने दोहराया कि बच्चों की पढ़ाई और सुविधाओं के लिए सरकार के पास पूरा बजट है। किसी भी बच्चे की पढ़ाई सिर्फ इसलिए नहीं रुकनी चाहिए कि घर में पैसे नहीं हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि हर विद्यार्थी के चेहरे पर आत्मविश्वास झलके।

समेकित छात्रवृत्ति योजना

यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में मदद देने के लिए शुरू की गई है। इसमें छात्रों को सीधे बैंक खातों में स्कॉलरशिप मिलती है ताकि वे फीस, यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी जैसी जरूरतें पूरी कर सकें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp