आगर-मालवा | मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में रक्षाबंधन पर एक खास नज़ारा देखने को मिला, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा बैजनाथ महादेव धाम में बहनों से राखी बंधवाई और उनके सम्मान में कई बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता केवल प्यार का नहीं, बल्कि जीवनभर निभाए जाने वाले विश्वास और सुरक्षा का बंधन है। उन्होंने बहनों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हमेशा उनके सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
CM का ऐलान
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि दीपावली के भाईदूज से “लाड़ली बहनों” को हर माह 1500 रुपये की सहायता दी जाएगी, जो धीरे-धीरे बढ़ाकर वर्ष 2028 तक 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी। वर्तमान में यह राशि 1250 रुपये है और इस रक्षाबंधन पर अतिरिक्त 250 रुपये “शगुन” के रूप में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बहनों के लिए किसी भी तरह की योजना बंद नहीं होगी, बल्कि उन्हें और मज़बूत किया जाएगा।
दिव्यांगजनों के प्रति दिखाई संवेदना
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के प्रति विशेष संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन ईश्वर के विशेष अंश हैं और केवल थोड़े प्रोत्साहन से वे समाज में नई मिसाल कायम कर सकते हैं। सरकार ने उनके लिए शिक्षा, पेंशन और आरक्षण जैसी सुविधाओं के साथ समग्र कल्याण के इंतज़ाम किए हैं।
रिश्तों की डोर, स्नेह का त्योहार 🌸
रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगर-मालवा में बहनों से राखी बंधवाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने दिव्यांग भाई-बहनों को सहायक उपकरण वितरित कर बढ़ाया उनका आत्मविश्वास।#RakshaBandhan#RakshaBandhan2025#rakshabandhanspecial pic.twitter.com/ewN4ZRcoZJ
— MP MyGov (@MP_MyGov) August 9, 2025
महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में देवी अहिल्या नारी शक्ति कल्याण मिशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मिशन मोड पर काम हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय महिलाओं का है, चाहे वह राज्य की विधानसभा हो या देश की लोकसभा हर जगह उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।
कही ये बातें
आगर-मालवा के विकास को लेकर भी कई बड़े ऐलान हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां करीब 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है, जिसमें आलू उत्पादों से जुड़ा बड़ा कारखाना भी शामिल है। इससे किसानों को आलू की लागत से चार गुना तक कीमत मिलने की संभावना है। इसके साथ ही, आगर-मालवा को पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का लाभ मिलेगा, जिसके तहत हर गांव और खेत तक पीने और सिंचाई का पानी पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले को जल्द ही रेल कनेक्टिविटी की सौगात भी मिलेगी। उन्होंने इंदौर और भोपाल में मेट्रो के संचालन और रायसेन में वंदे भारत व मेट्रो कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन का भी ज़िक्र किया।
दिखी रौनक
कार्यक्रम में यह भी खुशी का मौका रहा कि आगर-मालवा के थाना और एसडीओपी ऑफिस को आईएसओ प्रमाण-पत्र मिले हैं। मौके पर मौजूद बहनों, स्कूली बेटियों और स्व-सहायता समूहों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर आगर-मालवा में परंपरा, विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण का अनोखा संगम देखने को मिला।
