भोपाल | राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और स्वच्छता का अनूठा संगम देखने को मिला। जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत मंगलवार की शाम बोट क्लब में भव्य देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
ये लोग हुए शामिल
कार्यक्रम का शुभारंभ टी.टी. नगर की एसडीएम अर्चना शर्मा ने किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की सक्रिय भागीदारी रही। मंच पर सॉन्ग्स ऑफ इंडिया के कलाकारों ने पुराने और नए देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। मुकेश येसुदास तिवारी, नीलम कुमारी, विपिन शर्मा, आशु, सुनील सोन्हिया, जयदीप सरकार और शुभांगी गौर ने अपनी गायकी से श्रोताओं को देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध एंकर पुरवा राय ने किया। समापन पर डी.ए.टी.सी.सी. के संयुक्त सचिव संदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
तिरंगा लगाने का आग्रह
अभियान के तहत, भोपाल जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में देशभक्ति और स्वच्छता के संदेश से जुड़े कई आकर्षक कार्यक्रम हो रहे हैं। इसमें जागरूकता रैली, बाइक रैली, साइकिल रैली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं। उद्देश्य है कि नागरिक स्वतंत्रता दिवस को सिर्फ उत्सव की तरह नहीं, बल्कि स्वच्छता और जिम्मेदारी के भाव से भी मनाएं। विशेष रूप से 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत लोगों से अपने घर, कार्यालय और वाहनों पर तिरंगा लगाने का आग्रह किया गया है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की खुशी में तिरंगा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का भी आह्वान किया जा रहा है।
उत्साह का माहौल
इन कार्यक्रमों से भोपाल का माहौल उत्साह और गर्व से भर गया है। बाजारों और मोहल्लों में तिरंगे की सजावट, झंडों की खरीदारी और देशभक्ति गीतों की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है।
