,

MP सोयाबीन का आज का मॉडल रेट 4277 रुपए, किसानों को मिलेगी राहत

Author Picture
Published On: 25 November 2025

MP सरकार ने भावांतर योजना के तहत मंगलवार 25 नवंबर को सोयाबीन का नया मॉडल रेट जारी कर दिया है। आज का मॉडल रेट 4277 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह दर उन किसानों के लिए लागू होगी जिन्होंने अपनी उपज मंडी परिसर में बेच दी है। इसी मॉडल रेट के आधार पर किसानों को मिलने वाली भावांतर राशि की गणना की जाएगी। राज्य सरकार ने बताया कि मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के बीच जितना अंतर होगा, वह रकम किसानों के खाते में जमा की जाएगी। सरकार की ओर से एक बार फिर यह भरोसा दिया गया है कि प्रदेश के किसानों को हर हाल में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। यानी यदि बाजार में भाव कम भी रहे, तो भी सरकार अंतर खुद वहन करेगी।

ऐसे बढ़ा मॉडल रेट

इस महीने सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन कुल मिलाकर रेट में बढ़ोतरी हुई है।

तारीख मॉडल रेट (₹/क्विंटल)
7 नवंबर 4020
8 नवंबर 4033
9 नवंबर 4036
10 नवंबर 4036
11 नवंबर 4056
12 नवंबर 4077
13 नवंबर 4130
14 नवंबर 4184
15 नवंबर 4225
16 नवंबर 4234
17 नवंबर 4236
18 नवंबर 4255
19 नवंबर 4263
20 नवंबर 4267
21 नवंबर 4271
22 नवंबर 4285
23 नवंबर 4282
24 नवंबर 4282
25 नवंबर 4277

किसानों को मिलेगी राहत

भावांतर योजना का उद्देश्य किसानों को बाजार में मिलने वाली कम कीमत से बचाना है। यदि किसी दिन मॉडल रेट एमएसपी से काफी नीचे होता है, तो किसानों को नुकसान का डर रहता है। सरकार ने दोबारा साफ किया है कि एमएसपी से कम दाम मिलने पर पूरा अंतर सरकार देगी, जिससे किसानों की आमदनी सुरक्षित रहे।

सरकार का दावा

कृषि विभाग का कहना है कि रोजाना जारी होने वाले मॉडल रेट किसानों को बाजार की सही स्थिति समझने में मदद करते हैं। विभाग का यह भी कहना है कि भावांतर राशि समय पर किसानों को देने के लिए सभी जिले तेजी से काम कर रहे हैं, ताकि किसी भी किसान को भुगतान में देरी न हो।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp